उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: प्रेम-प्रसंग के चलते जीजा-साली ने खाया जहर - सिंकन्द्राबाद कोतवाली क्षेत्र

यूपी के बुलंदशहर जिले में एक प्रेमी युगल ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. आनन-फानन में दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों का उपचार चल रहा है. जानकारी के मुताबिक दोनों रिश्ते में जीजा-साली बताए जा रहे हैं.

प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या की कोशिश
प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या की कोशिश

By

Published : Aug 1, 2020, 8:38 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले के सिंकन्द्राबाद कोतवाली क्षेत्र स्थित गांव में प्रेम-प्रसंग को लेकर प्रेमी जोड़े द्वारा आत्महत्या की कोशिश का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक दोनों रिश्ते में जीजा-साली बताए जा रहे हैं. दोनों ने एक साथ रहने की जिद करते हुए जहरीला पदार्थ खा लिया, जैसे ही इस बारे में परिजनों को सूचना हुई, दोनों को तत्काल हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. दोनों का अस्पताल में इलाज जारी है, लेकिन हालत गम्भीर बनी हुई है.

प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या की कोशिश.

दरअसल सिकन्द्राबाद कोतवाली के एक गांव में रहने वाले युवक का दनकौर कोतवाली क्षेत्र निवासी अपनी सगी साली से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. बताया जाता है कि युवक दो दिन पूर्व अपनी साली को ससुराल से लेकर फरार हो गया था. इसके बाद दोनों के परिवारीजन खोजबीन में लगे और दोनों को खोज निकाला. शुक्रवार की रात को उक्त युवक और उसकी साली के परिजन अपने साथ गांव ले आए थे.

वहीं इन दोनों का कहना था कि अब चाहे जो हो, उन दोनों को कोई अलग नहीं कर सकता है. इसके बाद दोनों जब एक साथ रहने की जिद करने लगे तो परिजनों ने दोनों को कमरे में बन्द कर दिया. जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया. दोनों की हालत बिगड़ने पर परिजन आनन-फानन में सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां दोनों की हालत गम्भीर होने पर हायर सेंटर भेज दिया गया.

इस बारे में सिंकन्द्राबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी अस्पताल से मिली है. जांच के लिए टीम भेजी गई है. वहीं सिंकन्द्राबाद सरकारी हॉस्पिटल में एमरजेंसी ड्यूटी में तैनात डॉक्टर मनीषा ने बताया कि दोनों की हालत नाजुक थी, जिस वजह से यहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. जिला अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि अभी दोनों का उपचार चल रहा है, अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details