उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: डीएम ने की नई पहल, सभी गोशालाओं में गोवर्धन स्थापित कर हुई पूजा - बुलंदशहर डीएम रविन्द्र कुमार

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के डीएम ने सभी गौशालओं में भगवान गोवर्धन की स्थापना कर पूजा करने के निर्देश दिए हैं. सोमवार को डीएम के आदेशानुसार गौशालाओं में भगवान गोवर्धन की पूजा भी की गई.

गौशालाओं में हुई गोवर्धन पूजा

By

Published : Oct 28, 2019, 11:25 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: डीएम रविन्द्र कुमार ने अनोखी पहल करते हुए जिले की सभी गौशालाओं में गोवर्धन भगवान की स्थापना कराई है और विधि विधान से गौ पूजन कराया. साथ ही भगवान गोवर्धन प्रत्येक गौशाला में स्थापित किये गए.

गौ पूजन हुआ संपन्न
बुलंदशहर जिले की सभी सरकारी और गैर सरकारी गौशालाओं में भगवान गोवर्धन की विशेष पूजा अर्चना आज की गई. दो बार एवरेस्ट पर चढ़ चुके और वर्तमान में जिले के डीएम रविंद्र कुमार की एक अनोखी पहल के बाद डीएम ने दीपावली से ठीक पहले ही सीवीओ, डीडीओ और जिला पंचायतिराज अधिकारी को जिले की सभी गौशालाओं में गोवर्धन पूजा के लिए निर्देशित किया था.

गौशालाओं में हुई गोवर्धन पूजा.

जिलाधिकारी ने दिए थे निर्देश
डीएम की तरफ से स्पष्ट तौर पर कहा गया था कि सम्बन्धित अधिकारी यह तय सुनिश्चित करें कि भगवान गोवर्धन की स्थापना सभी गौशालाओं में न सिर्फ की जाए बल्कि गौपूजन और गौधूलि में भगवान गोवर्धन जी की विशेष पूजा भी की जाए. इसी कड़ी में आज जिले की सभी गौ आश्रय स्थलों पर विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं.

जिला प्रशासन ने इस बारे में मॉनिटरिंग टीम बनाकर वास्तविक परीक्षण भी किया. डीएम स्वयं कई गौशालाओं में गौ पूजन के लिए गए. फिलहाल भगवान गोवर्धन की पूजा का फरमान देकर डीएम ने जहां गोवंशों की पूजा की और इसी बहाने गौशालाओं में साफ सफाई से लेकर तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त भी थीं.

इसे भी पढ़ें:- बुलंदशहर में जलती चिता से निकाला गया विवाहिता का शव

जिले की सभी गौशालाओं में डीएम रविन्द्र कुमार के आदेश के बाद यह धार्मिक अनुष्ठान किया गया है. वहीं कई गौशालाओं में जिले के जनप्रतिनिधियों ने भी पहुंच कर गौपूजन से लेकर भगवान गोवर्धन की विशेष पूजा की है.
-लक्ष्मीनारायण, सीवीओ

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details