बुलंदशहर: डीएम रविन्द्र कुमार ने अनोखी पहल करते हुए जिले की सभी गौशालाओं में गोवर्धन भगवान की स्थापना कराई है और विधि विधान से गौ पूजन कराया. साथ ही भगवान गोवर्धन प्रत्येक गौशाला में स्थापित किये गए.
गौ पूजन हुआ संपन्न
बुलंदशहर जिले की सभी सरकारी और गैर सरकारी गौशालाओं में भगवान गोवर्धन की विशेष पूजा अर्चना आज की गई. दो बार एवरेस्ट पर चढ़ चुके और वर्तमान में जिले के डीएम रविंद्र कुमार की एक अनोखी पहल के बाद डीएम ने दीपावली से ठीक पहले ही सीवीओ, डीडीओ और जिला पंचायतिराज अधिकारी को जिले की सभी गौशालाओं में गोवर्धन पूजा के लिए निर्देशित किया था.
जिलाधिकारी ने दिए थे निर्देश
डीएम की तरफ से स्पष्ट तौर पर कहा गया था कि सम्बन्धित अधिकारी यह तय सुनिश्चित करें कि भगवान गोवर्धन की स्थापना सभी गौशालाओं में न सिर्फ की जाए बल्कि गौपूजन और गौधूलि में भगवान गोवर्धन जी की विशेष पूजा भी की जाए. इसी कड़ी में आज जिले की सभी गौ आश्रय स्थलों पर विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं.