बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज होने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 जनवरी को बुलंदशहर में एक जनसभा संबोधित करेंगे. पहले यह जनसभा अलीगढ़ में प्रस्तावित थी. भाजपा चुनावी तार कसने के लिए विकास और जन कल्याण की नीतियों को लेकर लोगों के बीच पहुंच रही है. इस बीच बुलंदशहर में महिला मोर्चा एवं हापुड़ में अनुसूचित वर्ग सम्मेलन का भी आयोजन हुआ. पहले ब्रज क्षेत्र के अलीगढ़ में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम तय किया गया. इसके लिए प्रदेश इकाई तैयारी में जुट गई थी. केंद्रीय इकाई के हस्तक्षेप से पीएम मोदी का अलीगढ़ का कार्यक्रम बुलंदशहर में शिफ्ट किया गया.
प्रदेश संगठन महामंत्री ने बताया कि बुलंदशहर में प्रधानमंत्री की जनसभा का स्थल मंगलवार रात तय कर लिया जाएगा. पश्चिम क्षेत्र के अध्यक्ष सतेंद्र शिशौदिया ने बताया कि प्रधानमंत्री की जनसभा की तैयारियों को लेकर बुधवार से बैठक शुरू कर दी जाएगी. संगठन पूरी तरह तैयार है. क्षेत्रीय अध्यक्ष ने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं ने आम लोगों के जीवन
स्तर को सुधारा है.
भाजपा ने वर्ष 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों की तरह इस बार भी उत्तर प्रदेश खासतौर से पश्चिम यूपी पर फोकस रखा है. यही वजह है कि 25 जनवरी को पहली चुनावी रैली बुलंदशहर में होगी. राम मंदिर के उद्घाटन के बाद प्रदेश में भाजपा की यह पहली चुनावी रैली है. पहले यह रैली अलीगढ़ में होनी थी. लेकिन, अब इसकी जगह बदल दी गई है. क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया का कहना है कि पीएम की रैली में पश्चिम के सभी जिलों के कार्यकर्ता भाग लेंगे.