बुलंदशहर: जिले की सीमा में शनिवार को टिड्डी दल ने दस्तक दे दी. वहीं जिले के अफसरों की पहले से फुलप्रूफ तैयारी और किसानों की जागरूकता और एकजुटता के सामने टिड्डियां टिक नहीं पाईं. हालांकि जिले के कुछ स्थानों पर फसल में किसान नुकसान की बात भी कर रहे हैं.
हरियाणा से बुलंदशहर पहुंचा टिड्डी दल, किसान और अफसर सतर्क - locust attack in bualndshahr
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शनिवार को टिड्डी दल ने दस्तक दे दी है. हालांकि प्रशासन की तैयारी और ग्रामीणों की जागरूकता के कारण टिड्डी दल टिक नहीं पाया.
इस बारे में कृषि रक्षा अधिकारी ने बताया कि माउंटेन स्प्रे मशीन से रसायन का स्प्रे करके इन्हें नष्ट करने के लिए भी तैयारी कर ली गई थी. हालांकि जिले में कुछ जगहों पर टिड्डी रुकीं, लेकिन जैसे ही ग्रामीण वहां ध्वनिवादक यंत्र बजाते हुए शोर करते हुए पहुंचे वे वहां से भाग गईं. इस दौरान लोगों ने खूब शोर मचाया, डीजे बजाए, सायरन बजाए, हूटर बजाए और लोगों ने बर्तन भी बजाएं. वहीं कुछ लोग टिन कनस्तर लेकर भी खेतों में दौड़ भाग करते देखे गए. किसानों की मेहनत रंग लाई और ये टिड्डी दल अलीगढ़ जिले की सीमा में प्रवेश कर गया.
जिला कृषि अधिकारी एके सिंह ने ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत करते हुए बताया कि कृषि उप निदेशक डॉक्टर आरपी सिंह के नेतृत्व में भूमि संरक्षण अधिकारी और वह स्वयं और कृषि रक्षा अधिकारी अलग-अलग टीम बनाकर पूरे समय दौड़ भाग करते रहे. साथ ही किसानों को भी जागरुक करते रहे, ताकि किसान भी प्रशासन का सहयोग करें. हालांकि कुछ जगह पर आंशिक नुकसान की उम्मीद है, लेकिन फिलहाल टिड्डी दल का खतरा बुलंदशहर से टल गया है.