उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

LLB की छात्रा ने की आत्महत्या, परिजनों का आरोप- गैंगरेप से थी आहत

बुलंदशहर जिले में LLB की छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली. परिजनों ने पुलिस को एक सुसाइड नोट देते हुए तीन आरोपियों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. वहीं एसएसपी का कहना है कि पूर्व में छात्रा ने कोर्ट में अपने साथ दुष्कर्म किए जाने से इनकार कर दिया था.

युवती ने की आत्महत्या.
युवती ने की आत्महत्या.

By

Published : Nov 17, 2020, 12:40 AM IST

बुलंदशहरः जिले के अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र में एलएलबी की एक छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों आत्महत्या कर ली. इस मामले में परिजनों ने एक सुसाइड नोट पुलिस को सौंपा है. परिजनों का आरोप है कि, छात्रा के साथ बीते महीने गैंगरेप हुआ था, जिससे वह काफी आहत थी. जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. इस मामले में पुलिस पर भी जांच में लापवाही का आरोप लगा है. जिसके बाद एसएसपी ने पुलिस अधीक्षक क्राइम को इस मामले में क्षेत्राधिकारी अनूपशहर एवं प्रभारी निरीक्षक अनूपशहर की लापरवाही के संबंध में जांच कर 24 घंटे में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.

युवती ने की आत्महत्या.

परिजनों ने लगाया छात्रा से गैंगरेप का आरोप
जिले के अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र में एलएलबी में पढ़ने वाली एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली. आरोप है कि युवती के साथ पिछले माह गैंगरेप हुआ था. इससे युवती काफी आहत थी. परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी को आत्महत्या सिर्फ इसलिए करनी पड़ी है, क्योंकि उसे इंसाफ नहीं मिला. हालांकि अब पुलिस इस मामले में अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.

पीड़िता ने पूर्व में लिखवाया था मुकदमा
एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि छात्रा की तरफ से पूर्व में एक बार अपहरण और छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया गया था. लेकिन कोर्ट में युवती ने आरोपों इनकार कर दिया था. इसके बाद युवती ने 24 अक्टूबर को गांव के ही कमरुद्दीन, अबरार और मूवीन नाम के तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया था. इसमें युवती ने आरोप लगाया था कि इन तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी दी थी. लेकिन, जांच के दौरान प्रथम दृष्टिया युवती के आरोपों में सत्यता नहीं पायी गई.

परिजनों का आरोप न्याय न मिलने से आहत थी युवती
परिजनों का आरोप है कि पीड़िता एफआईआर दर्ज कराकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाती रही. लेकिन, आरोपियों पर कार्रवाई न होने से परेशान पीड़िता ने सोमवार देर शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवती आत्महत्या की खबर इलाके में आग की तरफ फैली. मृतका के परिजनों ने उसके साथ गैंगरेप होने और पुलिस पर जांच में लापरवाही बरतने आरोप लगाते हुए एक सुसाइड नोट भी पुलिस को सौंपा है.

एसएसपी ने लापरवाही के आरोप में विवेचक को किया सस्पेंड
इस मामले में एसएसपी ने जांच में लापरवाही बरतने के आरोप में विवेचक दारोगा को सस्पेंड कर दिया है. जबकि कोतवाली अनूपशहर के प्रभारी सुभाष सिंह और सीओ अनूपशहर अतुल चौबे की भूमिका की जांच एसपी क्राइम को दी गई है. वहीं मृतका के परिजनों की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details