बुलंदशहर: जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र में शराब बेचते हुए एक युवक का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई कर युवक को 22 पव्वे देशी शराब और बाइक सहित गिरफ्तार किया है.
बाइक पर जगह-जगह की जा रही थी शराब की बिक्री
जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र में एक वीडियो सोशल मीडिया पर एक वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक बाइक पर एक प्लास्टिक के कट्टे में शराब के पव्वे बेचता हुआ दिखाई पड़ रहा है.
बाइक पर खुलेआम बेची जा रही शराब. एसएसपी के आदेश पर हुई गिरफ्तारी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा उक्त वीडियों का संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी शिकारपुर को अभियुक्त की पहचान कर गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था. जिसके परिणामस्वरूप थाना प्रभारी शिकारपुर द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को चिन्हित किया गया है. जिसकी पहचान आकाश निवासी मोहल्ला खेल कस्बा व थाना शिकारपुर बुलन्दशहर के रूप में हुई है. अभियुक्त को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
कहां से आए 22 पव्वे देसी शराब
शराब कारोबारियों की हड़ताल होने के कारण जिले भर के शराब के ठेके बंद चल रहे हैं. इन सब को देखते हुए आकाश ठेके बंद होने के कारण सरकारी ठेके से शराब के पव्वे खरीदकर लाया था, और अधिक मूल्य पर बेचकर अनुचित लाभ लेने के लिए अपने ही मोहल्ले के लोगों को बेच रहा रहा था.