बुलन्दशहर : जिले में भाजपा प्रत्याशी के नामांकन के मौके पर योगी सरकार के तीन मंत्री मंगलवार को यहां मौजूद रहेंगे. बुलंदशहर लोकसभा क्षेत्र से आज भाजपा प्रत्याशी डॉ. भोला सिंह पर्चा दाखिल करने वाले हैं. इस दौरान प्रदेश के पंचायती राज्य मंत्री भूपेंद्र चौधरी, खाद्य रसद मंत्री अतुल गर्ग और कल्याण सिंह के पौत्र और प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री संदीप सिंह भी उनके साथ रहेंगे.
भाजपा प्रत्याशी ने भरा पर्चा पर्चा दाखिल करने के बाद एक जनसभा का भी आयोजन शहर के मोती बाग पर किया जाएगा. बुलन्दशहर लोकसभा सीट पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के प्रभाव वाली मानी जाती है. यह भी माना जाता है कि बुलन्दशहर सीट पर जो भी प्रत्याशी रहता है वह कल्याण सिंह के आशिर्वाद के बाद ही तय हो पाता है. फिलहाल इस बार तमाम विरोधाभासों के बाद फिर एक बार सांसद भोला सिंह को बीजेपी ने प्रत्याशी घोषित कर दिया है. आज अलग-अलग वर्ग से जुड़े तीन मंत्रियों के जरिये कहीं न कहीं वोटरों को लुभाने की कोशिश भी की जाएगी.
इस बार स्थानीय सांसद भोला सिंह के नाम पर काफी विरोध था. माना जा रहा था कि टिकट की दौड़ में इस बार वह पिछड़ जाएंगे. इसकी बड़ी वजह कहीं न कहीं कल्याण सिंह के परिवार की सांसद से नाराजगी बताई जा रही थी. पार्टी के गंगानगर स्थित कार्यालय पर भोला सिंह का चुनावों में बहिष्कार करने का अल्टीमेटम भी प्रदर्शन करके दिया गया था. जिसके बाद स्वयं प्रदेश के प्रभारी जेपी नड्डा से लेकर अतुल गर्ग ने भी बुलन्दशहर आकर भोला के विरोध की समीक्षा की. इस सब बावजूद भी अंत में पार्टी की ओर से जारी की गई तीसरी सूची में भोला सिंह को उम्मीदवार घोषित कर दिया गया.
इस बार बुलन्दशहर में गठबन्धन की तरफ से योगेश वर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है, जो सोमवार को बीएसपी की तरफ से पर्चा दाखिल कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी खुर्जा से पूर्व में विधायक रहे बंशी पहाड़िया को प्रत्याशी बनाया है. बुलन्दशहर लोकसभा सीट सुरक्षित कोटे की सीट है और तीनों ही प्रत्याशियों के अपने-अपने दावे हैं. ऐसे में तीन मंत्रियों के आने के बाद माना जा रहा है कि वो चुनाव को साधने के साथ ही बीजेपी कैंडिडेट की तरफ वोटरों को मोड़ने की कोशिश करेंगे.