उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भट्टे की दीवार गिरने से हुआ हादसा, एक की मौत - मिर्जापुर

बुलंदशहर में एक भट्टे पर ईंट की दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं हादसे में तीन श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है
मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है

By

Published : Dec 28, 2020, 5:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव स्थित एक भट्टे पर ईंटों की अस्थाई दीवार गिरने से एक श्रमिक की मौत हो गई. हदासे में तीन श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है
मिर्जापुर क्षेत्र में ईंट के भट्टे पर सोमवार को चार मजदूर ट्रैक्टर से ईंट भरने का कार्य कर रहे थे. तभी वहां एक ऊंची ईटों की दीवार गिरी गई, जिसमें से ट्रैक्टर पर काम कर रहे मजदूर दब गए. घटनास्थल पर चीख-पुकार मची तो आस-पास के लोगों ने ईंट हटाकर चारों मजदूरों को बाहर निकाला. चारों की गंभीर अवस्था को देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया गया, जहां एक मजदूर को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और तीन का प्रारंभिक उपचार कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details