बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण परिषद के द्वारा श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिकों की शादी योग्य कन्याओं की सामूहिक शादी श्रम विभाग कराने जा रहा है. इसमें इस बार बुलंदशहर, हापुड़ और गाजियाबाद की कन्याओं की शादी एक ही जगह पर की जाएगी. इसके लिए गाजियाबाद का चयन किया गया है. अधिकारियों की मानें तो गाजियाबाद के कवि नगर रामलीला मैदान में भव्य आयोजन होना है. यह कार्यक्रम अप्रैल माह में होगा, जिसके लिए तमाम तैयारियां की जा रही हैं. 19 अप्रैल को सामूहिक विवाह की तारीख निश्चित की जा चुकी है.
बता दें कि विवाहित जोड़ों को श्रम विभाग अपने खर्चे पर गाजियाबाद लेकर जाएगा और शादी के दौरान 65,000 रुपये तक की आर्थिक मदद का चेक और आवश्यक सामग्री वहां प्रदान की जाएगी. इसमें अभी दो श्रेणियां हैं. अगर कोई रजिस्टर्ड श्रमिक अपनी बेटी की शादी अपने घर पर करता है, तो उसे 55,000 रुपये की राशि अनुदान के रूप में शादी के लिए दी जाएगी. वहीं अगर कोई सामूहिक विवाह कार्यक्रम में अपनी बेटी की शादी कराता है, तो यह राशि 65,000 दी जाएगी. साथ ही वर के लिए भी 5000 की राशि की व्यवस्था की गई है.