बुलंदशहर: लद्दाख में तैनात बुलंदशहर के लाल कुलदीप शर्मा शहीद हो गए हैं. लद्दाख के गलवान घाटी में कुलदीप शर्मा तैनात थे. कुलदीप के शहादत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है. वहीं इस खबर गांव में मातम पसर गया है. शहीद कुलदीप का पार्थिव शरीर कपूरथला से दिल्ली के बाद शाम तक पैतृक गांव लाया जाएगा. कुलदीप शर्मा बुलंदशहर के ब्लॉक ऊंचागांव के भगवंतपुर के रहने वाले हैं.
लद्दाख में तैनात बुलंदशहर के लाल कुलदीप शर्मा हुए शहीद, गांव में पसरा मातम - बुलंदशहर खबर
बुलंदशहर के लाल कुलदीप शर्मा लद्दाख की गलवान घाटी में शहीद हो गए हैं. कुलदीप के शहादत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है. कुलदीप शर्मा बुलंदशहर के ब्लॉक ऊंचागांव के भगवंतपुर के रहने वाले हैं.
लद्दाख में तैनात बुलंदशहर के लाल कुलदीप शर्मा हुए शहीद.
भारतीय थल सेना में कुलदीप शर्मा वर्ष 2000 में भर्ती हुए थे. उनके बड़े भाई राजीव ने बताया कि वह भी आर्मी से रिटायर्ड हैं. गुरुवार को सूचना मिली थी कि उनके भाई शहीद हो गया है. उनके परिवार को आर्मी हेडक्वार्टर नहीं बुलाया है. उनके छोटे भाई के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं एक 11 वर्ष का बेटा है 17 वर्ष की बेटी है.