बुलंदशहर :जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के करीरा गांव में रहने वाले युवक अमरपाल की देर शाम गांव के ही दो युवकों ने हत्या कर दी. युवक अमरपाल मजदूरी करके अपने परिवार का खर्चा चलाता था और अपने घर से जरूरी सामान लेने बाजार के लिए निकला था. रास्ते में गांव के ही दो युवकों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उसकी निर्मम हत्या कर दी.
क्या है मामला
- जिले के करीरा गांव में रहने वाले युवक अमरपाल की उसके गांव के ही दो युवकों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी.
- कुलदीप और उसके साथी आकाश से होली के त्योहार के दौरान अमरपाल का किसी बात पर विवाद हो गया था.
- इसके चलते दोनों पक्षों में दुश्मनी पैदा हो गई थी.
- जब सोमवार की शाम अमरपाल घर से बाजार जा रहा था, रास्ते में ही पहले से ही घात लगाए बैठे गांव के ही कुलदीप और आकाश ने अमरपाल को घेरकर लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया, जिससे अमरपाल की मौत हो गई.
- आरोपी वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए.
- पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर गांव के ही दो सगे भाइयों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.