उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर में युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या - बुलंदशहर में हत्या

बुलंदशहर में घर से दुकान पर सामान लेने गए युवक की गांव के ही दो युवकों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी और फरार हो गए. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है. पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है.

युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या.

By

Published : May 14, 2019, 9:14 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर :जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के करीरा गांव में रहने वाले युवक अमरपाल की देर शाम गांव के ही दो युवकों ने हत्या कर दी. युवक अमरपाल मजदूरी करके अपने परिवार का खर्चा चलाता था और अपने घर से जरूरी सामान लेने बाजार के लिए निकला था. रास्ते में गांव के ही दो युवकों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उसकी निर्मम हत्या कर दी.

युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या.

क्या है मामला

  • जिले के करीरा गांव में रहने वाले युवक अमरपाल की उसके गांव के ही दो युवकों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी.
  • कुलदीप और उसके साथी आकाश से होली के त्योहार के दौरान अमरपाल का किसी बात पर विवाद हो गया था.
  • इसके चलते दोनों पक्षों में दुश्मनी पैदा हो गई थी.
  • जब सोमवार की शाम अमरपाल घर से बाजार जा रहा था, रास्ते में ही पहले से ही घात लगाए बैठे गांव के ही कुलदीप और आकाश ने अमरपाल को घेरकर लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया, जिससे अमरपाल की मौत हो गई.
  • आरोपी वारदात को अंजाम देकर वहां से फरार हो गए.
  • पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर गांव के ही दो सगे भाइयों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस इस मामले में तफ्तीश में जुटी है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और जल्द ही खुलासा किया जाएगा और जो भी दोषी हैं, वह बख्शे नहीं जाएंगे. फिलहाल आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक टीम का गठन कर दिया है और आरोपियों की पकड़ने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं.

-मनीष मिश्रा, एसपी ग्रामीण, बुलंदशहर

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details