बुलंदशहर: आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर बुलंदशहर के खादी ग्रामोद्योग विभाग की ओर से खादी उत्सव 2021 का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ सदर विधायक उषा सिरोही व जिला अधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने किया.
पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास खादी उपवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर डीएम ने कहा कि खादी उत्सव में चार राज्यों के 22 जिलों से दूर-दराज से आए लोगों के सामान का विक्रय होने पर आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी.
बता दें कि 25 अक्टूबर से चार नवंबर तक खादी उत्सव चलेगा. इसमें जनपद बुलंदशहर के साथ कई जनपदों के खादी उत्पादों के स्टाॅल लगाए गए. इस मौके पर खादी वस्त्रों के साथ-साथ मिट्टी के बर्तन, शहद, अगरबत्ती, घरेलू आचार व खुर्जा पाॅटरी के उत्पादों के स्टाॅल लगाए गए हैं. वहीं, इन स्टाॅल्स का सदर विधायक उषा सिरोही व जिला अधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह ने उद्घाटन के बाद निरीक्षण किया.
खादी उत्सव कार्यक्रम में गाजियाबाद के कलाकारों द्वारा भी मनमोहक प्रस्तुति दी गई. खादी उत्सव कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि खादी उत्सव को खरीदी उत्सव में किस प्रकार से तब्दील करना है, इस बारे में हमें विचार करना चाहिए. कहा कि इस उत्सव में चार राज्यों के 22 जिलों से दूर-दराज से आए लोगों के सामान का विक्रय होने पर आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी.