उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर पहुंचे केरल के राज्यपाल, बोले- सुधारनी होगी हमें अपनी शैक्षणिक हालत - बुलंदशहर हिन्दी न्यूज

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान मंगलवार को अपने गृह जनपद पहुंचे. राज्यपाल के आगमन पर उनका अपने गृह जनपद में जबरदस्त स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की.

गृह जनपद पहुंचे केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान.

By

Published : Sep 17, 2019, 10:18 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर:हाल ही में केरल के गवर्नर बनाए गए आरिफ मोहम्मद खान मंगलवार को अपने गृह जनपद बुलंदशहर पहुंचे. इस दौरान जिले भर में जगह-जगह उनका स्वागत किया गया. इस मौके पर अपनी पत्नी के साथ राज्यपाल ने अपने पुराने मित्रों से भी अलग-अलग उनके निवास स्थान पर जाकर मुलाकात की. केरल के गवर्नर एक दिवसीय दौरे पर बुलंदशहर आए हुए हैं और इस दौरान ईटीवी भारत से भी कई बिंदुओं पर सिलसिलेवार चर्चा की.

गृह जनपद पहुंचे केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान.

गृह जनपद पहुंचे केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान

  • केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मंगलवार को बुलंदशहर जनपद पहुंचे.
  • अपने गृह जनपद में उनका जबरदस्त स्वागत किया गया.
  • एक दिवसीय दौरे पर जिले में पहुंचे आरिफ मोहम्मद खान के साथ उनकी धर्मपत्नी भी मौजूद थीं.
  • इस मौके पर जिले भर में उनका जोरदार स्वागत काफी जगह पर किया गया.
  • आरिफ मोहम्मद खान राज्यपाल नियुक्त होने के बाद पहली बार अपने गृह जनपद में आये थे.
  • इस मौके जिले के तमाम जिम्मेदार अधिकारियों ने भी उनका स्वागत किया.

इसे भी पढ़ें-बुलंदशहर: तीन दिन से लापता स्कूल कर्मचारी का टुकड़ों में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

साक्षरता हो तो कई समस्याएं हो जाएंगी समाप्त
ईटीवी भारत के द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि क्योंकि अभी हमे काफी कम समय केरल गए हुए हुआ है. वह कुछ चीजों को समझ रहे हैं. केरल में क्योंकि साक्षरता दर काफी ज्यादा है और वह लोग बहुत जागरूक हैं तो वहीं इसी तरह से अगर साक्षरता हो तो कई समस्याएं समाप्त हो जाएंगी. करीब तीन माह पूर्व जिले में आये थे और अपने मित्रों से मिले थे. बुलन्दशहर मेरा घर है और मुझे यहां जो प्रेम मिलता है उसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है.

जिले की समस्याओं से अवगत कराने पर सीएम को लिखेंगे पत्र
विकास ,बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर भी उन्होंने अपनी बात रखी तो वहीं ईटीवी भारत द्वारा जिले की समस्याओं से अवगत कराने पर उन्होंने आश्वस्त किया कि अगर उन्हें जिले की किसी भी समस्या से अवगत कराया जाएगा तो वो सीएम को पत्र लिखेंगे और प्रयास करेंगे कि वो काम हो. जिले के स्याना तहसील क्षेत्र के बुगरासी के रहने वाले हैं केरल के वर्तमान राज्यपाल.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details