बुलंदशहर: जिले में विद्युत विभाग के सभी जूनियर इंजीनियर्स ने वेतन में विसंगतियों को लेकर विद्युत विभाग के जोन कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. इस मौके पर अपनी मांगों को लेकर जूनियर इंजीनियरों ने कहा कि आने वाले दिनों में पश्चिमी यूपी के सभी जूनियर इंजीनियर मांग पूरी न होने पर मेरठ में आंदोलन करेंगे.
वेतन में विसंगतियों को लेकर जूनियर इंजीनियर्स का धरना-
वेतन में विसंगतियों की चर्चा करते हुए बुलंदशहर के विद्युत विभाग के सभी 75 जूनियर इंजीनियर प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के बैनर तले आंदोलन की राह पर रहे. इस मौके पर जूनियर इंजीनियर्स ने अपनी मांगों को लेकर मुख्य अभियंता के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन भी किया. गुस्साए जूनियर इंजीनियरों का आरोप है कि वेतन विसंगति में समाधान किया जाए. उनकी मांग जायज है, जिसे लेकर वह लोग काफी लंबे समय से लड़ाई लड़ रहे हैं.