उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: वेतन विसंगतियों को लेकर आंदोलन की राह पर विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 75 जूनियर इंजीनियरों ने प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के बैनर तले आंदोलन किया.

आंदोलन पर बैठे विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर.

By

Published : Aug 28, 2019, 8:45 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले में विद्युत विभाग के सभी जूनियर इंजीनियर्स ने वेतन में विसंगतियों को लेकर विद्युत विभाग के जोन कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया. इस मौके पर अपनी मांगों को लेकर जूनियर इंजीनियरों ने कहा कि आने वाले दिनों में पश्चिमी यूपी के सभी जूनियर इंजीनियर मांग पूरी न होने पर मेरठ में आंदोलन करेंगे.

आंदोलन पर बैठे विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर.

वेतन में विसंगतियों को लेकर जूनियर इंजीनियर्स का धरना-
वेतन में विसंगतियों की चर्चा करते हुए बुलंदशहर के विद्युत विभाग के सभी 75 जूनियर इंजीनियर प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के बैनर तले आंदोलन की राह पर रहे. इस मौके पर जूनियर इंजीनियर्स ने अपनी मांगों को लेकर मुख्य अभियंता के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन भी किया. गुस्साए जूनियर इंजीनियरों का आरोप है कि वेतन विसंगति में समाधान किया जाए. उनकी मांग जायज है, जिसे लेकर वह लोग काफी लंबे समय से लड़ाई लड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-डेमोक्रेसी की नई परिभाषा- ईडी, इनकम टैक्स और डर: अखिलेश यादव

जूनियर इंजीनियरों का आरोप-
जूनियर इंजीनियरों ने आरोप लगाया है किइस मामले को लेकर न सिर्फ प्रदेश के उच्चा अधिकारियों तक रख चुके हैं, बल्कि संबंधित मंत्रालय को भी इस बारे में कई बार अवगत कराया गया है. ग्रेड पे को लेकर नए और पुराने अवर अभियंता के बीच की वेतन विसंगति के बारे में कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है, जिससे वरिष्ठ एवं कनिष्ठ का भेद समाप्त हो गया है और दोनों के वेतन लगभग बराबर हो गए हैं.

वह लोग अपनी जायज मांगों की लड़ाई लड़ रहे हैं और उन्हें हक चाहिए. अब चाहे कुछ भी हो, लेकिन अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो वह लोग इस आंदोलन को लेकर लम्बी लड़ाई के मूड में हैं.
-शैलेन्द्र शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष, राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details