बुलंदशहरः30 नवंबर को कलेक्ट्रेट परिसर में हुई पांच मिनट की बिजली ट्रिपिंग मामले में जिला प्रशासन ने जूनियर इंजीनियर को पुलिस हिरासत में लिए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सोमवार को जिले के सभी जूनियर इंजीनियरों ने मुख्य अभियंता के दफ्तर पर विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रकरण को लेकर यूपी बिजली कर्मचारी संगठन, विद्युत कर्मचारी मोर्चा और राज्य विद्युत परिषद और जूनियर इंजीनियर संगठन लामबंद हो गए हैं.
बुलंदशहरः बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियरों का मुख्य अभियंता के दफ्तर पर प्रदर्शन - बुलंदशहर में विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियरों का प्रदर्शन
यूपी के बुलंदशहर में सोमवार को बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियरों ने मुख्य अभियंता के कार्यालय पर प्रदर्शन किया. जूनियर इंजीनियरों का आरोप है कि 5 मिनट की ट्रिपिंग होने पर उनके एक जेई को कोतवाली में बिठाया गया था.
जूनियर इंजीनियरों ने किया प्रदर्शन.
जानें क्या है पूरा मामला
- 30 नवंबर को कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय बैठक के दौरान बिजली गुल हो गई थी.
- करीब 5 मिनट तक बिजली नहीं आई थी.
- इस पर जेई को कोतवाली पुलिस ने थाने में बैठा लिया था.
- जिसके बाद से ही ये मामला तूल पकड़ा हुआ है.
- सोमावार को जिले के जूनियर इंजीनियरों ने मुख्य अभियंता के दफ्तर पर प्रदर्शन किया.
- जूनियर इंजीनियरों का आरोप है कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है.
- मुख्य अभियंता का कहना है कि जूनियर इंजीनियरों ने प्रदर्शन करने से पहले किसी तरह की कोई सूचना नहीं दी थी.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST