बुलंदशहरः जिले के नरोरा थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम एक सर्राफा व्यापार को दुकान में घुसकर कुछ लोगों ने गोली मार दी. इसके बाद हथियार लहराते हुए आरोपी फरार हो गए. इस घटना में इलाज के दौरान व्यापारी की मौत हो गयी है. पुलिस ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सर्राफ़ा व्यापारी को गोली लगने की घटना के बाद व्यापारियों में रोष है.हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि सर्राफा व्यापारी की हत्या क्यों की गई.
बुलंदशहर में सर्राफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या. दुकान में घुसकर व्यापारी के सीने में मारी गोली
जिले के नरोरा नगर के व्यस्तम बाजार में व्यापारी रोहताश वर्मा की सोने चांदी के आभूषणों की दुकान है. रविवार को देर शाम रोहताश अपने बेटे कृष के साथ दुकान से घर जाने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान दुकान में कुछ लोग आए और व्यापारी के सीने में गोली मार दी.
असलहा लहराते हुए भागे बदमाश
गोली मारने के बाद बदमाश असलहा लहराते हुए मौके से फरार हो गए. गोली लगने के बाद व्यापारी जमीन पर गिर पड़े. इसके बाद आनन-फानन में व्यापारी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां व्यापारी की इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर जांच जुट गई. पुलिस का कहना है कि तमाम बिंदुओं पर पड़ताल की जा रही है, शीघ्र ही घटना के आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.
जैसे ही पुलिस को सूचना हुई पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस इस मामले में गहनता से पड़ताल कर रही है. प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा भी कुछ जानकारी दी गयी है और बाकी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे और आसपास के लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है. फिलहाल इस घटना से व्यापारियों में खासा रोष है. परिवार ने तीन अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी थी. जिस पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस तमाम बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है.
-वंदना शर्मा, सीओ डिबाई