बुलंदशहर:कोरोना माहमारी के बीच जरूरतमंदों की लगातार लोग मदद के लिए लोग सामने आ रहे हैं. इसी के तहत जिले के गुलावठी नगर में स्थानीय विद्युत उपकेंद्र के जेई भी अब सामने आए हैं. सभी लाइनमैन के साथ मिलकर उन्होंने जरूरतमंदों के लिए रोजाना खाने की व्यवस्था का प्रबंध किया है. ऐसे में ड्यूटी के साथ-साथ यहां के कर्मचारी जरूरतमंदों के लिए भोजन बनाते हैं.
गरीबों की मदद को सामने आया विद्ययुत विभाग. कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जारी है. देश में हर कोई अपने-अपने स्तर पर लोगों की मदद कर रहे हैं. गुलावठी नगर स्थित बिजली विभाग के जेई और कर्मचारी अपनी ड्यूटी करने के साथ ही जरूरतमंदों को खाना पहुंचा रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम इसी सिलसिले में जेई शैलेंद्र शर्मा से बातचीत की.
खाना बनाते विद्युत कर्मचारी. बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उप-केंद्र पर तैनात सभी लाइनमैन और अन्य कर्मचारियों ने आपस में बैठकर तय किया कि क्यों न नगर क्षेत्र के आसपास के जरूरतमंदों की खाने की व्यवस्था की जाए. इसके बाद सभी ने अपने-अपने स्तर पर सहयोग किया और अब 11 अप्रैल से अनवरत यहां पर भोजन बिजली-घर में बनाया जा रहा है.
पहले ऐसे घरों को भी चिन्हित किया गया जिन्हें खाने की समस्या सबसे ज्यादा है. उन परिवारों को अब प्रतिदिन एक निश्चित समय पर खाना पहुंचाया जा रहा है. पीएम मोदी के द्वारा लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाए जाने पर उनका कहना है कि उपकेंद्र पर तैनात सभी कर्मचारियों कोशिश करेंगे कि वह भी कम से कम 3 मई तक जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाये.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: लॉकडाउन में बंद हुए निर्माण कार्य, श्रमिकों की बढ़ रहीं समस्याएं