बुलंदशहर:जिले के एक मॉल में चल रही पानीपत फिल्म का सैकड़ों जाट युवाओं ने विरोध किया. इस मौके पर गुस्साए जाट समुदाय के युवाओं ने मॉल में चल रही फिल्म के शो बंद करवा दिए. इतना ही नहीं फिल्म के पोस्टर बैनर भी मॉल से उतरवा दिए गए. मौके पर पुलिस और प्रशासन ने पहुंचकर स्थिति को काबू में किया.
बुलंदशहर: जाट समुदाय ने किया पानीपत फिल्म का विरोध, मॉल में बंद कराया शो
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में जाट समुदाय के लोगों ने पानीपत फिल्म का विरोध किया. प्रदर्शनकारियों ने मॉल में चल रहे फिल्म का शो बंद करा दिया और फिल्म के पोस्टर फाड़ दिए.
मॉल के बाहर किया फिल्म का विरोध.
फिल्म के पोस्टर उतरवाए
- बुलंदशहर में भी फिल्म पानीपत का जाट समुदाय के लोगों ने विरोध किया है.
- सैकड़ों लोगों ने शहर के एक मॉल से फिल्म को बंद करवा दिया.
- प्रदर्शनकारियों के दवाब में मॉल से फिल्म के पोस्टर भी उतार दिए गए.
इसे भी पढ़ें-फिल्म की शूटिंग के लिए वाराणसी पहुंचे आमिर खान, सेल्फी लेने की मची होड़
- जाट नेताओं का कहना है कि वह फिल्म नहीं चलने देंगे.
- पानीपत फिल्म के डायरेक्टर के खिलाफ बुधवार को जाट नेता FIR भी दर्ज करा सकते हैं.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST