बुलंदशहर: जिले के लिए हाल ही में एक प्लान तैयार किया गया है. इस प्लान को दिल्ली आईआईटी के कुछ स्टूडेंट्स और जापान से आए एक प्रतिनिधिमंडल ने तैयार किया है. इस प्रोजेक्ट के तहत शहर के बीचों-बीच स्थित काला आम चौराहा से भूड़ तक चौड़ीकरण और सुंदरीकरण किया जाएगा.
चौड़ीकरण के साथ ही होगा सुंदरीकरण
बुलंदशहर को एक नई पहचान मिलने वाली है. ये कवायदें शहर के बीच से दिल्ली, अगरा, मेरठ जाने वाले मुख्य मार्गों तक राह आसान करने के लिए हो रही हैं. इसके लिए बुलंदशहर में जापानी डेलिगेट्स ने पिछले दिनों एक कार्यशाला का आयोजन कर अपनी प्लानिंग शेयर की थी. वर्कशॉप में जापानी इंजीनियरों के प्रतिनिधिमंडल के अलावा दिल्ली आईआईटी के प्रशिक्षुओं के साथ ही शहर के प्रशासनिक अफसर भी मौजूद थे. यह प्रस्ताव शहर को सुंदर और जाम से निजात दिलाने के लिए लाया गया है, जिसे समझने के बाद अधिकारियों ने इसे सभी के लिए उपयोगी माना. शहर के काला आम चौराहा से लेकर भूड़ चौराहा तक की मुख्य सड़क को अब बेहतरीन बनाने का काम होना है. यहां न सिर्फ चौड़ीकरण और सुंदरीकरण होना है, बल्कि जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए भी कई बदलाव होने वाले हैं.