बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के बारहवीं के परीक्षा परिणामों में बुलंदशहर की इकरा ने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त करके अपने परिजनों का नाम रोशन किया है. कक्षा दसवीं में भी इकरा ने जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया था.
12वीं में इकरा सैफी ने पाया दूसरा स्था
- यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का परिणाम आज दोपहर घोषित कर दिया गया.
- बुलंदशहर में इंटरमीडिएट की परीक्षा में टॉप 10 में से 6 पर लड़कियों ने बाजी मारी है,
- दिव्यांशी शर्मा ने जिले में पहले स्थान पर अपना परचम लहरा दिया.
- वहीं राजकीय कन्या विद्यालय की छात्रा इकरा सैफी ने जनपद में दूसरे नंबर पर स्थान पाया है.
- इकरा को दिव्यांशी शर्मा के मुकाबले सिर्फ एक नंबर कम प्राप्त हुआ है.
- इकरा सैफी ने 500 अंकों में से 431 अंक हांसिल कर 86.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.
- दिव्यांशी 432 अंक प्राप्त कर जिले की टॉपर बन गईं.