बुलंदशहर: प्रदेश भर में होमगार्ड ड्यूटी को लेकर घोटाले का मामला गरमाया हुआ है. बुलंदशहर में गुरुवार को कमांडेंट दफ्तर पर होमगार्ड्स मुख्यालय से एक टीम को जांच के लिए भेजा गया. मिर्जापुर के मंडल कमांडेंट आर के चौरसिया यहां होमगार्ड्स कर्मियों से अलग-अलग जांच पड़ताल कर रहे हैं.
होमगार्ड्स डयूटी घोटाले के मामले में बुलंदशहर पहुंची जांच टीम - बुलंदशहर समाचार
होमगार्ड मुख्यालय लखनऊ से ड्यूटी घोटाले को लेकर जांच पड़ताल के लिए गुरुवार को एक टीम बुलंदशहर पहुंची. इसको लेकर होमगार्ड ऑफिस में जांच पड़ताल की जा रही है. वहीं कर्मचारियों से भी अलग-अलग पूछताछ की जा रही है.
होमगार्ड्स डयूटी घोटाला
ये भी पढ़ें: बुलंदशहर: पेट्रोल पम्प संचालकों का आरोप, कहा- जांच के नाम पर उत्पीड़न कर रहा जिला प्रशासन
- पिछले दिनों बुलंदशहर के जिला कमांडेंट मुकेश कुमार सिंह को यहां से लखनऊ होमगार्ड्स मुख्यालय पर अटैच कर दिया गया था.
- मुकेश कुमार पर बुलंदशहर समेत मेरठ का भी अतिरिक्त चार्ज था.
- नोएडा के बाद से लगातार होमगार्ड की ड्यूटी में घोटाले को लेकर शासन के आदेश के बाद से जांच चल रही है.
- वर्तमान में बुलन्दशहर में होमगार्ड कमानडेन्ट की जिम्मेदारी हापुड़ के जिला कमांडेंट अमरेश कुमार संभाल रहे हैं.
- इस मौके पर होमगार्ड कर्मचारियों को भी टीम ने पूछताछ के लिए जिला कमांडेन्ट दफ्तर पर बुलाया हुआ है.
- हालांकि अभी तक इस बारे में जांच टीम का कोई भी सदस्य मीडिया से दूरी बनाए हुए है.
- फिलहाल माना जा रहा है कि यहां भी होमगार्ड की ड्यूटी में घोटाला बड़े स्तर पर सामने आने की उम्मीद है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST