उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में अंतरराज्यीय लुटेरा फुरकान गिरफ्तार - बुलंदशहर में अंतरराज्यीय चोर गिरफ्तार

बुलंदशहर जिले के सिकंद्राबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद अंतरराज्यीय लुटेरा गैंग के बदमाश फुरकान को गिफ्तार किया है. गिरफ्तार किया लुटेरा यूपी, दिल्ली सहित कई राज्यों में लूटपाट कर चुका है.

पुलिस मुठभेड़ में अंतरराज्यीय लुटेरा फुरकान गिरफ्तार
पुलिस मुठभेड़ में अंतरराज्यीय लुटेरा फुरकान गिरफ्तार

By

Published : Oct 21, 2021, 6:00 PM IST

बुलंदशहर :पुलिस ने मुठभेड़ के बाद अंतरराज्यीय लुटेरा गैंग के बदमाश फुरकान को गिफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए शातिर के ऊपर अलग-अलग राज्यों में 52 मुकदमें दर्ज हैं. लुटेरा यूपी, दिल्ली के अलावा अन्य कई राज्यों में भी सक्रिय था. पकड़े गए शातिर फुरकान ने अपने साथियों के साथ मिलकर बुलंदशहर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, मुरादाबाद एवं दिल्ली में कई स्थानों पर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया है. पुलिस इन लुटेरों की काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही थी.

पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के पास से लूटे गए सोने-चांदी के गहने, एक पिस्टल और एक बाइक बरामद की है. बरामद हुए गहनों की कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताई जा रही है. बता दें, की पुलिस की स्वाट टीम ने सिकंद्राबाद कोतवाली क्षेत्र में शातिर लुटेरे फुरकान को गिरफ्तार किया है. फुरकान की गिरफ्तारी के लिए बुलंदशहर जिले की कोतवाली नगर और स्वाट टीम संयुक्त अभियान चला रही थी.

पुलिस मुठभेड़ में अंतरराज्यीय लुटेरा फुरकान गिरफ्तार

इसी क्रम में बुधवार की देर रात को पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बदमाशों की धरपकड़ के लिए घेराबंदी की थी. पुलिस को सूचना मिली थी, कि 2 पल्सर व एक एफजेड बाइक पर 3 बदमाश जैनपुर गांव की ओर से बुलंदशहर जाने वाले हैं. ये वही बदमाश हैं, जिन्होंने लगभग 1 माह पूर्व डीएम रोड पर राह चलते लोगों से लूटपाट की थी. बदमाशों की सूचना मिलते ही पुलिस टीम एक्टिव हो गई और सिकंद्राबाद थाना क्षेत्र में मुखड़ा फाटक पर घेराबंदी कर ली.

कुछ देर बाद जैनपुर गांव की ओर से 2 बाइक आती हुई दिखाई दीं. जैसे ही दोनों बाइकें पास पहुंचीं, तो पुलिस टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. तभी पुलिस को देखते ही बदमाश बाइक पीछे मोड़कर भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके पल्सर बाइक सवार एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दूसरी बाइक पर सवार बदमाश हड़बड़ाहट में गिर गए और बाइक छोड़कर फरार हो गए.

इसे पढ़ें- प्रसपा की कई दलों से गठबंधन की बात चल रही है, लेकिन सपा है पहली प्राथमिकता: शिवपाल सिंह यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details