उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी से मिले परिजन, सुदीक्षा भाटी के नाम पर बनेगा प्रेरणा स्थल और लाइब्रेरी

उत्तर प्रदेश की बेटी सुदीक्षा भाटी के नाम पर लाइब्रेरी और प्रेरणा स्थल बनाया जाएगा. इसके अलावा सीएम योगी ने परिजनों को 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की बात कही है. छात्रा सुदीक्षा भाटी के परिजन आज लखनऊ में सीएम योगी से मिले.

सीएम योगी ने आर्थिक मदद के दिए निर्देश.
सीएम योगी ने आर्थिक मदद के दिए निर्देश.

By

Published : Sep 13, 2020, 12:45 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

लखनऊ: बुलंदशहर में सड़क हादसे में मारी गई छात्रा सुदीक्षा भाटी के परिजन रविवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. इस दौरान दादरी के विधायक तेजपाल नागर और राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर भी मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिजनों से बातचीत की और सुदीक्षा के बारे में, परिवार के कामकाज के बारे में जानकारी ली. सीएम योगी ने परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिया और उन्हें सांत्वना देते हुए सुदीक्षा के निधन को देश और समाज की अपूरणीय क्षति बताया. सीएम ने कहा कि वह देश की बेटी थी, समाज की बेटी थी. बिटिया के जाने का दुःख सबको है, लेकिन हिम्मत से काम लें. हम सब साथ हैं.'

सीएम योगी ने अधिकारियों को परिवार की आर्थिक मदद करने के निर्देश दिए. साथ ही सुदीक्षा के नाम पर प्रेरणा स्थल और लाइब्रेरी बनवाने की बात कही, ताकि क्षेत्र के बच्चों को आगे बढ़ने और पढ़ने की प्रेरणा मिल सके. सुदीक्षा के परिवार को 15 लाख रुपये सरकार की ओर से और 5 लाख रुपये सांसद सुरेंद्र नागर की ओर से दिए जाएंगे.

परिजनों ने सीएम योगी से बताया कि सुदीक्षा बेहद मेधावी थी और आभावों के बीच भी पढ़ने के प्रति लगनशील थी. एक ही कमरे में पूरा परिवार रहता था, बावजूद इसके वह हमेशा पढ़ाई करती थी. सुदीक्षा की मां और पिता ने मुलाकात के बाद कहा कि मुख्यमंत्री ने उनकी बातों को सुना और सुदीक्षा के नाम पर जो कुछ करने के लिए सहमति जताई यह हमारे लिए खुशी की बात है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details