बुलंदशहर: जिले के ककोड़ में एंटी रोमियो स्क्वॉयड में तैनात महिला आरक्षी ने थाना प्रभारी पर आपत्तिजनक व्हाट्सएप चैट करने का आरोप लगाया है. महिला आरक्षी का थाना प्रभारी पर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आरक्षी महिला ये बता रही है कि किस तरह थाना प्रभारी उसे परेशान करता था. वहीं इस मामले को संज्ञान में लेते हुए एसएसपी ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.
व्हाट्सऐप पर आपत्तिजनक टिप्पणी
- पूरा मामला बुलंदशहर जिले के ककोड़ थाना का है.
- यहां एंटी रोमियो स्क्वॉयड में तैनात महिला आरक्षी ने थाना प्रभारी पर आरोप लगाया है.
- आरक्षी महिला का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
- इस वीडियो में आरक्षी महिला थाना प्रभारी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा रही है.
- वहीं व्हाट्सएप पर ब्लाक होने के बाद थाना प्रभारी ने महिला को फोन करके धमकाया.