उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर में घर से गायब हुई दो वर्षीय बच्ची - bulandshahr girl missing news

यूपी के बुलंदशहर में बीते शुक्रवार को एक 2 वर्षीय बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब हो गई. बच्ची के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस और गांव के लोग बच्ची की तलाश में जुटे हुए हैं.

घर से गायब हुई मासूम बच्ची
घर से गायब हुई मासूम बच्ची

By

Published : Jul 11, 2020, 8:16 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले के शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से बीते शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक 2 वर्षीय मासूम अपने घर से गायब हो गई. फिलहाल पुलिस पड़ताल कर रही है, लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं लग पाया है. बच्ची के दादा ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.

गांव से गायब हुई बच्ची
जिले के शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हीरनोट गांव से एक 2 वर्षीय बच्ची घर से खेलते-खेलते बाहर निकल गई. परिजनों का कहना है कि उन लोगों ने समझा आसपास में ही कहीं खेल रही होगी और जब कुछ देर बाद मासूम को खोजने की कोशिश की गई तो कहीं भी उसका पता नहीं लग पाया. परिजनों ने पड़ोसियों की मदद से मासूम को हर जगह ढूंढा, लेकिन मासूम बच्ची के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है.

बच्ची के परिजन परेशान
दरअसल, हिरनोट गांव के अंकुर शर्मा एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं. जैसे ही उन्हें अपनी बच्ची के गायब होने की सूचना परिजनों द्वारा दी गई, वह भी गांव पहुंच गए. मासूम का अचानक से गायब होना और उसका सुराग न लगना कहीं न कहीं परिजनों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. पूरे गांव के लोग बच्ची को ढूंढने में मदद कर रहे हैं.

इस बारे में बातचीत करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी शिकारपुर गोपाल सिंह ने बताया कि पुलिस लगातार सक्रिय है. आसपास के 15 से 20 गांव में भी उन्होंने खोजबीन कराई है, लेकिन अभी मासूम के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है.

सीओ ने दी जानकारी
सीओ गोपाल सिंह ने बताया कि गांव में एक तालाब है और उस तालाब में भी गोताखोर लगाकर खोजबीन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जंगल क्षेत्र और खेत खलिहानों में भी मासूम को खोजा गया है. फिलहाल गांव के लोग भी सकते में हैं कि आखिर मासूम गई तो गई कहां.

मासूम के पिता का कहना है कि शिकारपुर पुलिस भी लगातार बच्ची की तलाश के लिए प्रयत्नशील हैं, लेकिन अभी कोई भी जानकारी नहीं हो पाई है. पिता का कहना है कि उन्हें बेटी की चिंता सता रही है. वहीं परिवार में बच्ची की गुमशुदगी के बाद से कोहराम मचा हुआ है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details