उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: 13 सूत्रीय मांगों को लेकर भारतीय मजदूर संघ का प्रदर्शन, पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन - बुलंदशहर में प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले जिला मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

etv bharat
13 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन.

By

Published : Jan 5, 2020, 1:48 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले जिला मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी संघ के कार्यकर्ताओं ने 13 सूत्रीय मांगों को लेकर नारेबाजी भी की. उनका कहना है कि रेलवे के निजीकरण पर रोक लगाई जाए. उन्होंने कहा कि संविदा कर्मचारियों का वेतन बढ़ना चाहिए.

13 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन.
  • मुख्यालय पर भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले संघ से जुड़े कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
  • इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने 13 सूत्रीय मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की.
  • उनका कहना है कि भारत सरकार द्वारा केंद्रीय सार्वजनिक प्रतिष्ठानों को बंद करने व बेचने के निर्णय पर रोक लगाई जाए.
  • साथ ही उद्योगों का निजीकरण करने पर भी रोक लगाने की मांग की.
  • रेलवे के निगमीकरण व निजीकरण पर रोक लगाने की भी मांग की.
  • कार्यकर्ताओं ने आंगनबाड़ी, आशा, मिड-डे-मील कर्मियों को राज्य कर्मचारी घोषित किए जाने की मांग भी उठाई गई.
  • इस दौरान जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन भी प्रधानमंत्री के नाम सौंपा गया.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details