बुलंदशहरः जिले के कोटेदारों ने प्रदेश सरकार से एक अनोखी मांग उठानी शुरू कर दी है. दरअसल, बुधवार को जिले के सिकंदराबाद नगर में कोटेदारों के सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान कोटेदारों ने प्रदेश सरकार से राशन डीलरों को सरकारी कर्मचारी बनाए जाने और राशन बिक्री पर 300 रुपये प्रति क्विंटल के कमीशन की मांग की.
राशन डीलर्स का सम्मेलन आयोजित. इसे भी पढ़ें- वाराणसी: 11 सूत्री मांगों को लेकर छात्रों ने कुलपति आवास पर किया धरना प्रदर्शन
कोटेदारों ने प्रदेश सरकार से की एक अनोखी मांग
जिले के सिंकदराबाद नगर में कोटेदारों का सम्मेलन आयोजित किया गया. इस आयोजन में जनपद भर के कोटेदार अपनी मांगों को लेकर एकत्रित हुए. सम्मेलन में आल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन उत्तर प्रदेश इकाई के बैनर तले कोटेदारों ने सरकार से मांग की कि योगी सरकार उन्हें सरकारी कर्मचारी घोषित करे.
वहीं कोटेदारों ने एकजुटता दिखाते हुए राशन डीलर और राशन तोलने वाले श्रमिकों को भी सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने की मांग की. कोटेदारों का कहना है कि जब तक सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं मिल जाता तब तक सरकार कोटेदारों को बाजार राशन के भावों में 10 प्रतिशत कमीशन दे.
मांग है कि राशन डीलर और राशन तोलने वाले श्रमिकों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए. सरकार जब तक इस कार्य में समय लगाए तब तक गेंहू, चावाल और दाल में 10 प्रतिशत कमीशन ही दिया जाए.
-डीसी कटारिया, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन