बुलंदशहर:शहर में शुक्रवार को हुई हिंसा के दौरान तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं, जबकि लगभग 800 अज्ञात लोगों के खिलाफ और करीब 25 नामजद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. इस दंगे को शांत करने में शहर के स्थानीय कुछ मुस्लिम समुदाय से जुड़े शहर के नामी लोगों की भी मदद लेनी पड़ी थी. उसके बाद ही हालात सामान्य हो पाए थे.
जानिए दंगे में अब तक क्या हुआ
- उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई.
- इस मामले में प्रशासन ने कुल तीन एफआईआर दर्ज कराई है.
- एसएसपी संतोष कुमार के मुताबिक पहली एफआईआर काला आम चौराहे पर कुछ लोगों द्वारा 144 धारा का उल्लंघन करने और सरकारी कर्मचारियों को अपना दायित्व पूरा करने में बाधा उत्पन्न करने पर की गई है.
- दूसरा मुकदमा पुलिस की सरकारी गाड़ी के ड्राइवर ने दर्ज कराया है, जो गाड़ी जला दी गई थी.
- तीसरा मुकदमा कोतवाली नगर प्रभारी अरुणा राय के द्वारा दर्ज कराया गया है, जिसमें 25 नामजद और लगभग 800 अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.