उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर का शराब तस्कर दिल्ली में पकड़ाया, 40 कार्टू माल बरामद

दिल्ली की साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल पुलिस टीम ने बुलंदशहर के एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से पुलिस ने अवैध शराब के 40 कार्टून बरामद किए गए हैं. पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

etv bharat
शराब तस्कर

By

Published : Feb 6, 2020, 3:14 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

नई दिल्ली: साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल पुलिस स्टाफ की टीम ने पिकेट चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से अवैध शराब के 40 कार्टून बरामद किए गए हैं.

शराब तस्कर गिरफ्तार.

चुनाव में शराब तस्करी रोकने के लिए बनी पुलिस टीम
एडिशनल डीसीपी साउथ वेस्ट इंगित प्रताप सिंह के मुताबिक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट अवैध शराब की तस्करी पर नियंत्रण रखने के लिए इंस्पेक्टर दिनेश कुमार की देखरेख में एसआई मुकेश, पंकज, हेड कांस्टेबल सतीश और कॉन्स्टेबल आशुतोष आदि की टीम बनाई गई है.

ट्रैप लगाकर किया गिरफ्तार
टीम को शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली जिसके बाद वसंत विहार के पश्चिमी मार्ग पर ट्रैप लगाया गया. इस दौरान टीम ने एक हुंडई सेंट्रो कार को रोका, लेकिन ड्राइवर कार से निकल कर भागने लगा. इसके बाद टीम ने चालक को धर दबोचा.

यह भी पढ़ेंः-ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में शॉल बेचने वाला बना चोर, 5 लग्जरी कारें बरामद

बरामद हुए 1920 क्वार्टर
कार की तलाशी में पुलिस को हरियाणा में बेची जाने वाली प्रतिबंधित शराब के 40 कार्टून बरामद हुए, जिसमें 1920 क्वार्टर रखे हुए थे. पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि उसका नाम मोहसिन है और वह यूपी के बुलंदशहर का रहने वाला है.

दर्ज किया मामला
पुलिस ने ड्राइवर पर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर, शराब और गाड़ी को जब्त कर लिया. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details