बुलंदशहर: गाज़ियाबाद के साहिबाबाद में बीते दिनों सूटकेस में मिली युवती की डेडबॉडी की शिनाख्त बुलन्दशहर कोतवाली पुलिस ने की है. युवती का हत्यारा उसका पति है. युवती बीते 22 जुलाई को बुलंदशहर कोतवाली नगर के इस्लामाबाद से लापता हुई थी. युवती के निकाह को अभी दो माह भी पूरे नहीं हुए थे. हत्यारोपी पति और उसके परिजनों पर मृतका के परिजनों ने दहेज न देने पर हत्या करने का आरोप लगाया है.
बुलंदशहर: पति ने की पत्नी की हत्या, साहिबाबाद में मिला शव
यूपी के बुलंदशहर में पति ने पत्नी की हत्या कर दी. युवती बीते 22 जुलाई को बुलंदशहर कोतवाली नगर के इस्लामाबाद से लापता हुई थी. युवती का शव गाजियाबाद के साहिबाबाद से बरामद हुआ है.
ग़ाज़ियाबाद के साहिबाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत दशमेश कॉलोनी में एक महिला का अज्ञात शव पुलिस को मिला था. इसके बाद ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने अपने स्तर से सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से शव की शिनाख्त की तमाम कोशिशें कीं. मृतका की शिनाख्त उसके परिजनों ने की. इस मामले में मृतका के परिजनों की तरफ से कोतवाली बुलन्दशहर में एफआईआर भी मृतका के पति और अन्य के खिलाफ दर्ज करा दी गयी है. जानकारी के मुताबिक वरीशा का परिवार अलीगढ़ के हरदुआगंज का रहने वाला है. एक जून को उसका निकाह बुलन्दशहर कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला इस्लामाबाद के आमिर नाम के युवक के साथ हुआ था.
बुलन्दशहर पुलिस क्षेत्राधिकारी दीक्षा सिंह ने बताया कि मृतका के परिजनों ने गाजियाबाद में सूटकेस में मिली डेड बॉडी की शिनाख्त की थी. उन्होंने बताया कि मृतका वरीशा के परिजनों ने उसके पति और परिवार के अन्य सदस्यों पर आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है कि वरीशा का पति और परिजन निकाह के बाद से ही उसे प्रताड़ित कर रहे थे. मृतका के परिजनों ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस ने हत्यारोपी पति, उसकी मां और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है. चौंकाने वाली बात ये है कि खुद मृतका का पति ही अपनी पत्नी पर घर से जेवरात और करीब 29 हजार रुपये की नकदी घर से लेकर फरार होने की रिपोर्ट लिखाने कोतवाली पर बीते 23 जुलाई को गया था.