बुलंदशहर: अब वीआईपी बनना भी कोई आम बात नहीं है, यही वजह है कि अब सरकार ने शौकीन लोगों के लिए भी दरें बढ़ा दी हैं. ये दरें बढ़ाई गई हैं, नए नियम लागू होने के बाद वाहनों के पसंदीदा नम्बर्स लेने पर. अगर आप अपने वाहन पर एक अट्रैक्टिव नम्बर चाहते हैं तो न सिर्फ आपको नीलामी प्रक्रिया से गुजरना होगा बल्कि जेब भी ढीली करनी होगी.
सरकार ने जारी की वीआईपी नंबरों की नई श्रेणी
आमतौर पर देखा जाता है कि शौकीन लोग अपने दोपहिया या चार पहिया वाहन के लिए एक अच्छे नंबर की तलाश करते हैं. कुछ लोग तो वीआईपी लुक खुद को देने के लिए अति आकर्षक नंबर पसंद करते हैं. सरकार के द्वारा हाल ही में यातायात के नियमों में परिवर्तन किया गया है तो वहीं वीआईपी नंबरों की भी नई श्रेणी जारी की गई है. यानी अब वीआईपी नंबर लेने के लिए जो पैसा पहले खर्च करते थे, उससे ज्यादा खर्च करना पड़ेगा. नए नियमों के बाद अब इसमें खासी बढ़ोत्तरी की गई है. हालांकि पूर्व में महज 15 हजार रुपये में आप नम्बर ले सकते थे.
अगर हम मोटर वाहन अधिनियम में वीआईपी नंबर की कैटेगरी की बात करें तो यहां 4 कैटेगरी पहले से ही तय है, जिनमें एक कैटेगरी वह है, जिसे अति आकर्षक श्रेणी माना जाता है. इसमें 1 से लेकर 9 तक के नंबर को स्थान दिया गया है. हालांकि इसी श्रेणी का दोपहिया वाहन के लिए लेने के लिए जो दर निर्धारित है, वो भी बढ़ोतरी के बाद अब कम से कम 20 हजार रुपये हो गई है.
ये भी पढ़ें: ...तो अब जेल में बंदियों की फरमाइश होगी पूरी, जानिए क्या है दिलचस्प वजह