बुलंदशहर: जिले में कोरोना संक्रमितों के पाए जाने के बाद जो इलाके पहले हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए थे, अब उन्हें रेड जोन में तब्दील किया जा चुका है. सरकारी सिस्टम पूरी तरह से यहां एक्टिव मोड में है. बुलन्दशहर में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या अब तक 16 हो चुकी है.
बुलन्दशहर में पुलिस और प्रशासन लगातार एक्टिव मोड में है. वहीं जो इलाके अब तक हॉटस्पॉट्स के तौर पर चिन्हित किए गए थे अब उन्हें रेड जोन में तब्दील कर दिया गया है. आवश्यक सामग्री की उपलब्धता के लिए सभी को कुछ नंबर उपलब्ध कराए गए हैं. अगर किसी को कोई खाद्य सामग्री या अन्य आवश्यक सामान की जरूरत हो तो प्रशासन उसमें पूरा सहयोग कर रहा है. फिलहाल किसी भी व्यक्ति को अब घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है.
रेड जोन एरिया में दुकानें बंद
राशन की दुकान, बैंक और मेडिकल स्टोर रेड जोन एरिया में यह सभी पूरी तरह से बंद हैं. लाउडस्पीकर के जरिए लगातार चेतावनी दी जा रही है, यदि कोई भी अपने घरों से बाहर निकलेगा और नियमों को तोड़ेगा तो ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआरदर्ज कर उचित कठोर कदम उठाए जा सकते हैं.