बुलंदशहर : जिले में कोविड मरीजों से ऑक्सीजन और बेड उपलब्ध कराने के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत मिली थी. इस संबंध में जिला प्रशासन ने एक अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की है. इस अस्पताल में छापेमारी के दौरान काफी अनियमितता देखने को मिली थी, प्रशासन ने इसे सीज कर दिया है.
इसे भी पढें-अब अदालतों में 10 मई से 4 जून तक रहेगा ग्रीष्मकालीन अवकाश
सीएमओ और सीडीओ ने अस्पताल में की छापेमारी
तेजी से फैल रहे कोरोना के चलते शहर के बिल्लाह अस्पताल को जिला प्रशासन ने कोविड अस्पताल घोषित किया था. बुधवार की शाम को इस अस्पताल के दो मरीजों ने सीएमओ भवतोष शंखधर से अवैध वसूली की शिकायत की थी. इसी शिकायत के आधार पर सीएमओ और सीडीओ अभिषेक पांडेय ने अस्पताल में छापेमारी की. उन्होंने यहां पाया कि मरीजों को ऑक्सीजन की सुविधा नहीं दी जा रही थी जबकि मंगलवार को ही 90 ऑक्सीजन सिलेंडर की अस्पताल में आपूर्ति की गई थी.
मरीजों ने अस्पताल प्रबंधन पर ऑक्सीजन के नाम पर एक से डेढ़ लाख रुपये तक की अवैध वसूली का भी आरोप लगाया. मौके पर मौजूद सिटी मजिस्ट्रेट ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नगर कोतवाली में तहरीर दी है. साथ ही अस्पताल को सीज करने के भी आदेश दिए हैं. यहां जो मरीज भर्ती हैं, उन्हें कल अन्य अस्पतालों में शिफ्ट करके अस्पताल सीज किया जाएगा.