बुलंदशहर: कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से बुलंदशहर में होम्योपैथिक विभाग दो दवाइयों का वितरण करा रहा है. दावा किया जा रहा है कि मेडिसिन के नियमानुसार सेवन से इंसान का इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होता है और कोरोना का संक्रमण होने की सम्भावनाएं भी कम हो जाती हैं. इस बारे में जिला होम्योपैथिक अधिकारी से ईटीवी भारत ने बातचीत की.
इस बारे में हमने जिला होम्योपैथिक अधिकारी शेषनाथ राय से बात की. उन्होंने बताया कि होम्योपैथिक विभाग की तरफ से जिले में दो दवाएं वितरित की जा रही हैं. इन दवाइयों का नाम इंफ्लुएंजिनम 200और आर्सेनिक एलबम 30 है. ये दवाइयां उपयोगी हैं, इसलिए जिले में इनका वितरण किया जा रहा है. डीएचओ शेषनाथ राय ने बताया कि 5 मई से बुलंदशहर में लगातार डोर टू डोर जाकर होम्योपैथिक विभाग के कर्मचारी दोनों दवाओं का वितरण कर रहे हैं.
डीएचओ विभाग के पास कोई बजट न होने के चलते जिलाधिकारी और सीएमओ ने होम्योपैथिक विभाग को ये दवाएं उपलब्ध कराई हैं. डीएचओ शेषनाथ राय ने बताया कि यह दोनों दवाइयां लिक्विड के रूप में हैं जिनके सेवन का तरीका भी उनपर लिखा गया है. सबसे पहले ये दवाएं जिले के सभी हॉटस्पॉट्स इलाकों व ऐसे इलाकों में वितरित की गई हैं जहां संक्रमण के केस सामने आए हैं. सभी सरकारी दफ्तरों और पुलिस विभाग में ये दवाइयां उपलब्ध कराई गई हैं.
सरकारी दफ्तरों में भी दवाइयों का हुआ वितरण
होम्योपैथिक विभाग के पास पर्याप्त स्टाफ न होने की वजह से इसमें आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का भी सहयोग ग्रामीण क्षेत्रों में वितरण के लिए लिया जा रहा है. डीएचओ का कहना है कि जिला बुलंदशहर समेत इक्का-दुक्का जिले में यह दवाइयां अभी वितरित की जा रही है. इसका परिणाम काफी अच्छा है. उन्होंने बताया कि 25 हजार से अधिक परिवारों को 5 मई से अब तक ये मेडिसिन उपलब्ध कराई जा चुकी हैं.