बुलंदशहरः जिले में खुर्जा तहसील में मंगलवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया. यह दूसरी मंजिल पर होने के कारण एक दिव्यांग पहुंच नहीं पा रहा था. ऐसे में एक होमगार्ड शिव कुमार वर्मा ने दिव्यांग को गोदी में उठाकर समाधान दिवस में पहुंचाया. अब सिपाही की जमकर तारीफ हो रही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार उनको सम्मानित करने की बात भी कह रहे हैं.
ये उठे सवाल
इसी के साथ समाधान दिवस प्रांगण का आयोजन स्थल कहां होना चाहिए इसको लेकर सवाल उठ रहे हैं. लोग कह रहे हैं कि क्या समाधान दिवस जैसे कार्यक्रम द्वितीय या तृतीय फ्लोर पर आयोजित होने चाहिए.