उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: पालघर की घटना पर हिंदूवादी संगठन ने Email के जरिये पीएम को भेजा ज्ञापन - हिंदू जागरण मंच ने पीएम को भेजा ज्ञापन

महाराष्ट्र के पालघर में हुई दो साधुओं की हत्या के बाद साधु-संतों में काफी रोष देखा जा रहा है. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में हिंदू जागरण मंच के कार्यकताओं ने ईमेल के जरिये प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा है.

हिंदू जागरण मंच
हिंदू जागरण मंच

By

Published : Apr 23, 2020, 1:15 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर:महाराष्ट्र के पालघर में 16 अप्रैल को दो साधुओं समेत तीन लोगों की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. इसके बाद जिले में हिंदू जागरण मंच के कार्यकताओं ने शांतिपूर्ण ढंग से लॉकडाउन का पालन करते हुए अपना विरोध दर्ज कराया है. उन्होंने ईमेल के जरिये डीएम के माध्यम से पीएम नरेंद मोदी के नाम ज्ञापन भेजा है.

हिंदू जागरण मंच ने ईमेल के जरिये पीएम को भेजा ज्ञापन

हिंदू जागरण मंच के जिला महामंत्री शैलेंद्र परमार ने बताया कि उनकी कमजोरी इसे न समझा जाए. यह न सोचा जाए कि हिंदू चुप बैठ जाएगा. हम लोग कानून के मानने वाले हैं और इस वैश्विक महामारी के चलते लॉकडाउन में हमने विरोध प्रदर्शन का यह रास्ता अपनाया है.

हिंदू जागरण मंच से जुड़े कार्यकर्ताओं का कहना है कि हिंदू जागरण मंच मांग करता है कि संतों की हत्या में मूक दर्शक बने पुलिस कर्मियों पर भी सख्त कार्रवाई की जाए. लॉकडाउन में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने वाले संतों की हत्या करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए. आरोपियों के लिए मृत्युदंड की भी मांग की गई है.

इस दौरान कॉन्फ्रेंस कॉल के माध्यम से प्रांत संगठन मंत्री गोपाल जी, प्रांत उपाध्यक्ष राजेश शर्मा ,युवा प्रांत मंत्री पुष्पेंद्र, जिलाध्यक्ष रविंद्र शर्मा एवं हिंदू जागरण मंच बुलंदशहर के और भी कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. सभी ने महाराष्ट्र की इस घटना पर शोक व्यक्त किया है.
इसे भी पढ़ें:-सीवर पाइपों में जिंदगी गुजारने को मजबूर ये मजदूर, राशन का भी संकट

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details