बुलंदशहर:जिले में शनिवार को 'हिंदू युवा वाहिनी भारत' के कार्यकर्ताओं ने अभिनेता सैफ अली खान का पुतला फूंका. दरअसल, अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी तांडव वेब सीरीज का देश भर में विरोध हो रहा है. बुलंदशहर के काला आम चौराहे पर भी 'हिंदू युवा वाहिनी भारत' के कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंककर विरोध जताया. 'हिंदू युवा वाहिनी भारत' के कार्यकर्ताओं का कहना है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'तांडव' में अभिनेता सैफ अली खान द्वारा हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया गया है.
'हिंदू युवा वाहिनी भारत' ने वेब सीरीज तांडव का किया विरोध, फूंका पुतला - हिंदू युवा वाहिनी भारत ने बेव सीरीज तांडव का विरोध किया
बुलंदशहर जनपद में शनिवार को 'हिंदू युवा वाहिनी भारत' के कार्यकर्ताओं ने वेब सीरीज 'तांडव' के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के दौरान 'हिंदू युवा वाहिनी भारत' के कार्यकर्ताओं ने अभिनेता सैफ अली खान का पुतला फूंका.
'हिंदू युवा वाहिनी भारत' ने बेव सीरीज तांडव का किया विरोध
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि 'हिंदू युवा वाहिनी भारत' की टीम ने सैफ अली खान का पुतला फूंककर वेब सीरीज का विरोध जताया है. वेब सीरीज तांडव पर बैन लगाने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया है. 'हिंदू युवा वाहिनी भारत' के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तांडव वेब सीरीज बैन नहीं की गई तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा.