बुलंदशहर: हाल ही में बिहार न्यायिक सेवा के घोषित हुए परिणामों में जिले की जहांगीराबाद की 27 वर्षीया हिमशिखा मिश्रा ने 83वां स्थान प्राप्त करके जिले का नाम रोशन किया है. हिमशिखा मिश्रा के जज बनने से जहां पूरे परिवार में खुशी की लहर है. वहीं जनपद का भी हिमशिखा ने मान बढ़ाया है.
हिमशिखा ने किया बुलन्दशहर का नाम रोशन: बिहार न्यायिक सेवा में हुआ चयन - bulandshehar news updates
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की रहने वाली 27 वर्षीया हिमशिखा मिश्रा ने बिहार न्यायिक सेवा में 83वां स्थान प्राप्त किया है. इसके चलते हिमशिखा के घर में बधाई देने वालों का तांता लगा रहा.
हिमशिखा मिश्रा ने बिहार न्यायिक सेवा में प्राप्त किया 83 वां स्थान.
हिमशिखा बनी जज
- बुलंदशहर के जहांगीराबाद कस्बा निवासी धर्मेंद्र मिश्रा की बेटी ने अपने माता-पिता का नाम रोशन कर दिया.
- हिमशिखा मिश्रा बिहार कैडर में पीसीएस-जे की परीक्षा पास कर जज बन गई हैं.
- हिमशिखा ने बिहार न्यायिक सेवा के घोषित हुए परिणामों में 83वां स्थान प्राप्त किया है.
- हिमशिखा के घर इस सफलता के लिए बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
इसे भी पढ़ें- जनहित के लिए खतरनाक है भाजपा सरकार: मायावती
- हिमशिखा ने बताया कि वो हर रोज 7 से 8 घंटे नियमित पढ़ाई करती थी.
- हिमशिखा ने बताया कि कभी-कभी जो तय समय था उससे भी ज्यादा अध्ययन वो करती थीं.
- इस कामयाबी के लिए अपनी रूममेट्स का भी सहयोग मानती हैं.
- इस सफलता का श्रेय अपने पिता और गुरुजनों को हिमशिखा ने दिया.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST