उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: हाईटेक एम्बुलेंस से लगाई जाएगी शिशु मृत्युदर पर लगाम - शिशु मृत्युदर

बुलंदशहर जिले को नौनिहालों के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस चाइल्ड एम्बुलेंस दी गई है. इस एंबुलेंस में वेंटिलेटर, इनक्यूबेटर, इन्फ्यूजन पंप जैसी कई तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध हैं.

etvbharat
बुलंदशहर को दी गई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एम्बुलेंस.

By

Published : Feb 28, 2020, 6:12 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले में नौनिहालों के लिए विशेष तकनीकी सुविधाओं से लैस चाइल्ड एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है. यह एंबुलेंस फोन कॉल पर उपलब्ध होगी. इस एंबुलेंस को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बनाया गया है. इसमें वेंटिलेटर, इनक्यूबेटर, इन्फ्यूजन पंप जैसी कई तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध हैं.

बुलंदशहर को दी गई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एम्बुलेंस.
बुलंदशहर के एक निजी होटल में नोएडा के एक संस्था के डॉक्टर्स ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बताया कि हॉस्पिटल की ओर लेबल 3 एनआईसीयू, अत्याधुनिक एंबुलेंस सेवा बुलंदशहर के लिए शुरुआत की जा रही है. ये एक चाइल्ड एम्बुलेंस है, जोकि विशेष तकनीकी सुविधाओं से लैस है. एनआईसीयू लेवल 3 एंबुलेंस अन्य एंबुलेंस की तुलना में कई गुना ज्यादा एडवांस है. यह एंबुलेंस गंभीर परिस्थितियों में बीमारी से ग्रसित बच्चों को सुरक्षित हॉस्पिटल तक पहुंचाएगी.एंबुलेंस में वेंटिलेटर की व्यवस्था और इन्फ्यूजन पंप जैसी कई तकनीकी सुविधाएं उपलब्ध हैं. अत्याधुनिक तकनीकों से युक्त यह एंबुलेंस शिशु मृत्युदर को लगाम लगाने में वरदान साबित हो सकती है.इसे भी पढ़ें-वाराणसी: बीएचयू में नेशनल 'साइंस डे' के अवसर पर सात लोगों को किया गया सम्मानित
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details