उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहरः स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों के घरों में जाकर किया हेल्थ चेकअप - कोरोना योद्धाओं का स्वागत

बुलंदशहर जिले में मंगलवार को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर लोगों का हेल्थ चेकअप करने का अभियान चलाया गया.

etv  bharat
स्वास्थय कर्मियों ने लोगों के घर-घर जाकर स्वास्थ्य की जांच की,

By

Published : Apr 22, 2020, 8:21 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहरः जिले के औरंगाबाद नगर क्षेत्र में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान चलाकर घर-घर जाकर नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. स्वास्थ्य कर्मचारियों ने थर्मल स्कैनर से लोगों के शरीर का तापमान चेक किया. साथ ही बुखार, जुकाम, खांसी होने की जानकारी ली.

लोगों ने पुष्प वर्षा कर किया कोरोना वारियर्स का सम्मान

कोरोना वारियर्स का सम्मान

बुलंदशहर जिले के औरंगाबाद में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मंगलवार को अभियान चलाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने औरंगाबाद नगर मुहल्ला छेपीवाड़ा, स्याना रोड, नयी बस्ती, पवसरा रोड, व अन्य बस्तियों में जांच की. इस दौरान स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य की जांच करने आए डॉक्टरों की टीम पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. स्वास्थ्य कर्मचारियों ने नगरिकों के सहयोग और सम्मान करने पर आभार व्यक्त किया.

स्वास्थ्य कर्मियों ने लोगों को किया जागरूक

औरंगाबाद में लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने आए डॉक्टरों ने लोगों को जागरूक किया. उन्होंने लोगों को बताया कि बिना किसी आवश्यक कारण के घर से बाहर न निकलें. जिन लोगों को खांसी, जुकाम या खांसी आदि की समस्या है वह चौदह दिन तक घर पर ही क्वारंटाइन रहें.

इसे पढ़ेंः लॉकडाउन: 3 मई तक BHU की सभी परीक्षाएं स्थगित, आपात सेवाएं रहेंगी चालू

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details