बुलंदशहर:ककोड़ थाने के एक हेड कांस्टेबल पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. हेड कांस्टेबल एक मामले की जांच के लिए महिला के घर आया हुआ था. महिला का आरोप है कि पूछताछ के बहाने उसे अलग कमरे में ले जाकर हेड कांस्टेबल ने बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान साथ आया होमगार्ड कमरे के बाहर खड़ा रहा. महिला ने अपने पति व सौतन पर भी दुष्कर्म में सहयोग का आरोप लगाया है. हेड कांस्टेबल की अश्लील बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि इस वीडियो को पीड़िता ने ही अपने मोबाइल से बनाया था. वहीं वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं.
दरअसल, ककोड़ थाने के पास ही एक परिवार रहता है. दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला ने घटना शुक्रवार रात की बताई है. पीड़िता का कहना है कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली है. इसी कारण वह आए दिन उसे मारता-पीटता है. मारपीट के कारण 10 दिन पूर्व दोनों पक्षों में फैसला कराने को लेकर एक पंचायत हुई थी. पंचायत में समझाने पर वह मान गया, लेकिन चार दिन पहले फिर उसके साथ मारपीट की गई. इसकी शिकायत उसने थाने में की.
पीड़ित महिला का आरोप है कि इसी मामले की जांच के लिए थाने से एक हेड कांस्टेबल, होमगार्ड घर आए हुए थे. उन दोनों के साथ उसका पति भी आया हुआ था. तीनों नशे में धुत थे. पीड़ित महिला ने कहा कि हेड कांस्टेबल ने पूरा मामला बताने के लिए एक कमरे में चलने को कहा. महिला ने आरोप लगाया कि इसी दौरान उसकी सौतन भी वहां आ गई और हेड कांस्टेबल, पति व सौतन ने उसे बंधक बना लिया. इस दौरान होमगार्ड कमरे के बाहर खड़ा रहा. बंधक बनाने के बाद हेड कांस्टेबल ने उसके साथ दुष्कर्म किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी.