बुलंदशहर: आम लेकर मंडी जा रहे दादा-पोते को बस ने रौंदा, पोते की मौत
बुलंदशहर जिले के खुर्जा कोतवाली के पास एक-दादा पोते को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने से पोते की मौके पर मौत हो गई, वहीं दादा की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बुलंदशहर:जिले के खुर्जा कोतवाली के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां मंडी में आम बेचने जा रहे दादा-पोते को एक अज्ञात रोडवेज ने कुचल दिया. जिसमें पोते की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दादा को गंभीर चोटें आई हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है और घटना करने वाली बस का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
मामला जिले के खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नई मंडी चौकी क्षेत्र का है. जहां शुक्रवार को वाजिदपुर गांव निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग अलीशेर अपने पोते के साथ लोडर रिक्शा से अपने बाग के आम लेकर मंडी बिक्री करने जा रहा था. तभी NH-91 पर एक तेज रफ्तार बस ने दोनों को रौंद डाला. जिससे मौके पर ही 14 वर्षीय सुहेल की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं मृतक के 70 वर्षीय दादा को भी काफी चोटें आई हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया और मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही इस घटना की जानकारी परिजनों को दी.
फिलहाल मासूम का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है, जबकि घायल बुजुर्ग को उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचाया गया है.