बुलंदशहर: सिक्किम के गवर्नर गंगा प्रसाद ने शनिवार को जिले के नरोरा क्षेत्र अंतर्गत राजघाट महर्षि दयानंद संस्कृत महाविद्यालय के रजत जयंती समारोह में शिरकत करने पहुंचे. इस मौके पर महामहिम ने प्लास्टिक के इस्तेमाल न करने,ऑर्गेनिक खेती करने की सलाह दी. वहीं धर्म गुरुओं के क्रियाकलापों के किस्से सुनाते हुए धार्मिक अंधविश्वास से सावधान रहने की हिदायत भी दी.
राज्यपाल ने प्लास्टिक का उपयोग न करने की दी हिदायत
सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद शनिवार को बुलंदशहर में थे. इस मौके पर नरोरा क्षेत्र के राजघाट स्थित महर्षि दयानंद संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित रजत जयंती समारोह में पहुंचे गवर्नर ने प्लास्टिक के उपयोग को तत्काल बंद कर इससे होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक किया. वहीं उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश को बदलने के लिए तमाम जनोपयोगी कार्य कर रहे हैं. पीएम मोदी के बारे में गवर्नर ने कहा कि आर्यों की पद्धति पर भी मोदी काम कर रहे हैं.