उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंचीं बुलंदशहर, डीएम-एसएसपी ने किया स्वागत - पॉटरी का निरीक्षण

बुलंदशहर के खुर्जा पहुंचीं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने स्वागत किया. राज्यपाल आज जेवर रोड स्थित नीलकंठ पॉटरी में ओडीओपी उत्पाद का निरीक्षण करने पहुंची हैं.

डीएम-एसएसपी ने किया राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का स्वागत.
डीएम-एसएसपी ने किया राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का स्वागत.

By

Published : Jan 12, 2021, 12:10 PM IST

बुलंदशहर :उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मंगलवार सुबह खुर्जा पहुंचीं हैं. पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने उनकी अगवानी की. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आज खुर्जा में पॉटरी का निरीक्षण करने पहुंची हैं. करीब 7 घंटे तक राज्यपाल खुर्जा में रहेंगी. बता दें कि खुर्जा की पाॅटरी का चयन वन डिस्टिक- वन प्रोडक्ट के अंतर्गत किया गया है. पॉटरी उद्योग का निरीक्षण करने के बाद पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में कुछ किसानों, बच्चों को गोद लेने वाली स्वयंसेवी संस्था और महिला स्वयं सहायता समूह के साथ बैठक करेंगी.

डीएम-एसएसपी ने किया राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का स्वागत.

दरअसल बुलंदशहर के तहसील खुर्जा पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी संतोष कुमार सिंह और अन्य अधिकारियों ने राज्यपाल का स्वागत किया. राज्यपाल आज जेवर रोड स्थित नीलकंठ पॉटरी में ओडीओपी उत्पाद का निरीक्षण करने पहुंची हैं. इसके बाद एक बजे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पीडब्ल्यू गेस्ट हाउस में बच्चों को गोद लेने वाली स्वयंसेवी संस्था और उनके अफसरों के साथ बैठक करेंगी. साथ ही एसपीओ, गतिशील किसानों और महिला स्वयं सहायता समूह के साथ भी बैठक निर्धारित है. वहीं इसके बाद करीब 4:15 बजे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अलीगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगी.

पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए थे. ताकि किसी तरह की कोई कमी न रह जाए. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए बुलंदशहर के खुर्जा में चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. निर्धारित मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाते हुए पुलिस ने अन्य लोगों के लिए रूट डायवर्ट किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details