बुलंदशहर:शहर में बीती रात से रुक-रुक कर कुछ इलाकों में बारिश हो रही है. बारिश के चलते शहर के डिबाई नगर में एक प्राथमिक कन्या विद्यालय की छत गिर गई. जर्जर स्कूल की छत धराशाही होने की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
बुलंदशहर: बारिश के चलते गिरी स्कूल की छत, छुट्टी की वजह से टला बड़ा हादसा - government school roof fallen after rain
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के डिबाई नगर में बारिश के चलते एक प्राथमिक कन्या विद्यालय की छत गिर गई. हालांकि रविवार होने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया.
बारिश के चलते सरकारी स्कूल की छत गिरी.
प्राथमिक कन्या विद्यालय की छत हुई धराशाई
- प्रदेश में अक्सर ज्यादातर प्राइमरी और जूनियर हाईस्कूलों की जर्जर बिल्डिंग की तस्वीरें सामने आती रहती हैं.
- इनको दुरुस्त कराने के लिए सवाल भी उठते रहे हैं.
- हालांकि प्रदेश सरकार को शिक्षा पर अच्छा खासा बजट केंद्र सरकार देती है.
- इन सबके बावजूद ज्यादातर स्कूलों की बिल्डिंग जर्जर हालत में ही है.
- इसकी ताजा बानगी बुलंदशहर जिले में रविवार की सुबह देखने को मिली.
- बारिश के कारण डिबाई क्षेत्र के कन्या जूनियर विद्यालय की छत भरभरा कर गिर गई.
- गनीमत यह रही कि रविवार होने की वजह से आज छुट्टी थी.
- अगर स्कूल खुला होता तो इसमें जानमाल का खतरा भी हो सकता था.
- कन्या जूनियर विद्यालय में इस वक्त 78 छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रही हैं.
- घटना के बाद इलाके के एसडीएम और तहसील के अधिकारियों ने मौके पर जाकर विद्यालय का निरीक्षण किया.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST