उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गरीबों के हक पर डाका: आटा मिल से पकड़ा गया 180 क्विंटल सरकारी गेहूं

बुलंदशहर के खुर्जा नगर कोतवाली (Khurja Nagar Kotwali) क्षेत्र में एक आटा चक्की (Flour Mill) पर पुलिस ने छापा मारकर सरकारी राशन के कोटे का राशन बरामद किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि चक्की पर एक महिला भारी मात्रा में गेहूं और चावल बेचने आई थी.

चक्की सील
चक्की सील

By

Published : Jun 23, 2021, 10:03 AM IST

बुलंदशहर :जिले के खुर्जा नगर कोतवाली (Khurja Nagar Kotwali) क्षेत्र स्थित एक आटा चक्की (Flour Mill) पर मंगलवार को पुलिस ने छापा मारकर राशन के कोटे का 180 क्विंटल गेहूं और 3 क्विंटल चावल बरामद किया. पुलिस को सूचना मिली थी कि चक्की पर एक महिला भारी मात्रा में गेहूं और चावल बेचने आई है. जिसके बाद जिला आपूर्ति विभाग (supply department) ने छापा मार कर सरकारी राशन के कोटे का गेहूं और चावल जब्त कर लिया.

खुर्जा (Khurja) के बिजली घर नंबर-2 के पास गोल्डसन भोग आटा मिल (Goldson Bhog Flour Mill) में एक अध्यापिका मंगलवार को सरकारी गेहूं बेचने आई थी. जो काफी भारी मात्रा में थी. शिकायत पर जिला आपूर्ति विभाग (supply department) के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर छापेमारी की. जहां मिल पर 180 क्विंटल गेहूं तीन क्विंटल चावल पहले से ही मौजूद पाया गया. छापेमारी के दौरान पूछताछ करने पर मिल मालिक संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. जिसके बाद पुलिस ने मिल से 180 क्विंटल गेहूं और 3 क्विंटल चावल सहित अन्य खाद्य पदार्थ जब्त कर लिया.

इसे भी पढ़ें-सैमसंग ने 6जी प्रौद्योगिकी में 5जी के मुकाबले 50 गुना ज्यादा तेज रफ्तार हासिल करने का दावा किया

जिला आपूर्ति निरीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि फिलहाल आटा मिल को सील कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि बरामद किए गए गेहूं कहां-कहां से लाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details