बुलंदशहर :जिले के खुर्जा नगर कोतवाली (Khurja Nagar Kotwali) क्षेत्र स्थित एक आटा चक्की (Flour Mill) पर मंगलवार को पुलिस ने छापा मारकर राशन के कोटे का 180 क्विंटल गेहूं और 3 क्विंटल चावल बरामद किया. पुलिस को सूचना मिली थी कि चक्की पर एक महिला भारी मात्रा में गेहूं और चावल बेचने आई है. जिसके बाद जिला आपूर्ति विभाग (supply department) ने छापा मार कर सरकारी राशन के कोटे का गेहूं और चावल जब्त कर लिया.
खुर्जा (Khurja) के बिजली घर नंबर-2 के पास गोल्डसन भोग आटा मिल (Goldson Bhog Flour Mill) में एक अध्यापिका मंगलवार को सरकारी गेहूं बेचने आई थी. जो काफी भारी मात्रा में थी. शिकायत पर जिला आपूर्ति विभाग (supply department) के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर छापेमारी की. जहां मिल पर 180 क्विंटल गेहूं तीन क्विंटल चावल पहले से ही मौजूद पाया गया. छापेमारी के दौरान पूछताछ करने पर मिल मालिक संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. जिसके बाद पुलिस ने मिल से 180 क्विंटल गेहूं और 3 क्विंटल चावल सहित अन्य खाद्य पदार्थ जब्त कर लिया.