बुलंदशहरःजिले के ककोड़ थाना क्षेत्र में दबंगों ने एक युवक के साथ दुर्व्यवहार किया. मोबाइल चोरी के शक में दबंगों ने एक युवक को गंजा करके पेड़ से बांध दिया. इसके बाद उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आरोप ये है कि दबंगों ने युवक से जबरदस्ती जय श्रीराम के नारे भी लगवाए. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित युवक को जेल भेज दिया. इसके बाद एसएसपी श्लोक कुमार ने थाना प्रभारी ककोड़ अमर सिंह को सस्पेंड कर दिया.
दरअसल, क्षेत्र के सिकंदराबाद के ककोड़ वैर गांव का रहने वाला साहिल पुताई का काम करता है. साहिल की मां नूरबानो ने कहा, '13 जून को भी साहिल रोज की तरह अपना काम करने गया था. दोपहर में खाना खाने आ रहा था, तभी गांव के दबंग गजेंद्र, सौरभ और धन्नी नाम के 3 युवक बाइक से आए और साहिल को जबरदस्ती उठा ले गए. मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर उन्होंने उसे पेड़ से बांध दिया. उसे गंजा करके उससे पीटा और जय श्री राम के नारे भी लगवाएं. साहिल उनके घर पर काम कर रहा था. वो शाम को घर आए और बोले कि दोपहर में तुम्हारा बेटा 500 रुपए लेकर गया था, तब से काम पर नहीं लौटा है. इस पर हम लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की. अगले दिन हमें बेटे के साथ हुई घटना की जानकारी मिली तो हम थाने गए. पुलिस ने हमें धमकी दी और बेटे को ही जेल भेज दिया.'
समझौते के लिए बना रहे दवाबः नूरबानों का आरोप है कि बेटे को पीटने वाले दबंग कई बार समझौते के लिए फोन कर चुके हैं. जब हम लोगों ने समझौते के लिए मना कर दिया, तो 3 बार घर पर आकर धमकी दी. उन्होंने कहा, 'बचकर कहां जाओगे लौटकर तो इसी रास्ते से निकलोगे. वो हथियार लेकर हमारा पीछा कर रहे हैं. पुलिस ने भी हमारी कोई सुनवाई नहीं की.'