उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दबंगों ने युवक को गंजा करके जबरदस्ती लगवाएं जय श्रीराम के नारे, पेड़ से बांधकर बुरी तरह पीटा - Youth tied to tree and beaten up in Bulandshahr

यूपी के बुलंदशहर में एक मुस्लिम युवक को गंजा करके उससे जय श्रीराम के नारे लगवाए गए. दबंगों ने युवकों को पेड़ से बांधकर पिटाई भी की. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 18, 2023, 2:05 PM IST

घटना का वायरल वीडिो

बुलंदशहरःजिले के ककोड़ थाना क्षेत्र में दबंगों ने एक युवक के साथ दुर्व्यवहार किया. मोबाइल चोरी के शक में दबंगों ने एक युवक को गंजा करके पेड़ से बांध दिया. इसके बाद उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आरोप ये है कि दबंगों ने युवक से जबरदस्ती जय श्रीराम के नारे भी लगवाए. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित युवक को जेल भेज दिया. इसके बाद एसएसपी श्लोक कुमार ने थाना प्रभारी ककोड़ अमर सिंह को सस्पेंड कर दिया.

दरअसल, क्षेत्र के सिकंदराबाद के ककोड़ वैर गांव का रहने वाला साहिल पुताई का काम करता है. साहिल की मां नूरबानो ने कहा, '13 जून को भी साहिल रोज की तरह अपना काम करने गया था. दोपहर में खाना खाने आ रहा था, तभी गांव के दबंग गजेंद्र, सौरभ और धन्नी नाम के 3 युवक बाइक से आए और साहिल को जबरदस्ती उठा ले गए. मोबाइल चोरी का आरोप लगाकर उन्होंने उसे पेड़ से बांध दिया. उसे गंजा करके उससे पीटा और जय श्री राम के नारे भी लगवाएं. साहिल उनके घर पर काम कर रहा था. वो शाम को घर आए और बोले कि दोपहर में तुम्हारा बेटा 500 रुपए लेकर गया था, तब से काम पर नहीं लौटा है. इस पर हम लोगों ने उसकी खोजबीन शुरू की. अगले दिन हमें बेटे के साथ हुई घटना की जानकारी मिली तो हम थाने गए. पुलिस ने हमें धमकी दी और बेटे को ही जेल भेज दिया.'

समझौते के लिए बना रहे दवाबः नूरबानों का आरोप है कि बेटे को पीटने वाले दबंग कई बार समझौते के लिए फोन कर चुके हैं. जब हम लोगों ने समझौते के लिए मना कर दिया, तो 3 बार घर पर आकर धमकी दी. उन्होंने कहा, 'बचकर कहां जाओगे लौटकर तो इसी रास्ते से निकलोगे. वो हथियार लेकर हमारा पीछा कर रहे हैं. पुलिस ने भी हमारी कोई सुनवाई नहीं की.'

पिटाई के डर से लगाए जय श्री राम के नारेः साहिल के पिता शकील ने कहा, 'मेरे बेटे को ले जाकर पेड़ से बांध दिया और उसकी बेल्ट निकालकर उसे जमकर पीटा. उस पर दबाव बनाने लगे की चोरी की घटना को कबूल करो. पिटाई से भी जब आरोपी युवकों का मन नहीं भरा, तो उन्होंने बेटे को गंजा कर दिया. इस दौरान वहां लोगों की भीड़ भी इकट्ठी हो गई. दबंगो ने मारपीट करने के बाद उसे जय श्री राम बोलने को कहा. बेटे ने पहले मना किया, लेकिन मारपीट से डरकर उसने जय श्री राम के नारे भी लगाए.'

जांच के बाद होगी कार्रवाईः मामले को लेकर एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि नूरबानो की तहरीर पर पुलिस ने साहिल को पेड़ से बांधकर पीटने, सिर के बाल काटने आदि के आरोपों में गांव के ही गजेंद्र, सौरभ और धन्नी के खिलाफ ककोड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली है. घटना की जांच की जा रही है. जांच के विधिक कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ेंःगैंगरेप पीड़िता के साथ दारोगा ने की अश्लील हरकत, मामले को दबाने के लिए एनकाउंटर की धमकी का भी आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details