बुलंदशहर: मुठभेड़ में पुलिस ने गोकशी के एक आरोपी आबाद को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से आबाद घायल हो गया. उसे उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि आबाद 25 हजार रुपये का इनामी था. आरोपी के पास से एक बाइक, अवैध असलहा और कारतूस बरामद हुआ है.
गोकशी का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार - गोकशी का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
बुलंदशहर जिले की कोतवाली देहात पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी गोकशी के आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, जिसे उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, कोतवाली देहात पुलिस टीम चोला मोड़ पर चेकिंग कर रही थी. तभी एक अभियुक्त बाइक पर आता दिखाई दिया, जिसको पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो अभियुक्त चोला की ओर भागने लगा. कोतवाली देहात पुलिस टीम द्वारा उसका पीछा किया गया. जब अभियुक्त को सामने से चोला चौकी पुलिस की गाड़ी आती दिखाई दी तो अभियुक्त ने बूचानगर मोड़ की ओर बाइक मोड़ दी गई, लेकिन बाइक मोड़ते समय वह फिसल गया.
इस दौरान पुलिस टीम को नजदीक आते देख अभियुक्त ने फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में अभियुक्त आबाद को गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया. घायल आबाद को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभियुक्त आबाद के विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों पर हत्या का प्रयास एवं गोवध अधिनियम जैसे संगीन अपराधों के करीब आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं.