उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में किया गया जागरूक - बुलंदशहर समाचार

बुलंदशहर जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक किया गया. इस दौरान छात्राओं को बताया गया कि वह वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें. साथ ही अपने वाहन के कागजात को साथ लेकर चलें, जिससे उनको किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो.

छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में किया गया जागरूक
छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में किया गया जागरूक

By

Published : Nov 24, 2020, 4:54 PM IST

बुलंदशहर: सड़क सुरक्षा सप्ताह-2020 के जागरूकता कार्यक्रम के संचालन की कड़ी में ललिता प्रसाद बालिका इंटर कॉलेज में सड़क सुरक्षा सप्ताह के भव्य समापन समारोह का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मनोज सिंघल उपस्थित रहे. विद्यालय की छात्राओं ने अपर जिलाधिकारी को पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया.

इस दौरान अपर जिलाधिकारी मनोज सिंघल ने सभी छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी. कार्यक्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रथम राजीव कुमार बंसल, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी द्वितीय आनंद निर्मल व यात्री कर अधिकारी मनोज कुमार शुक्ला भी उपस्थित रहे. उनके द्वारा छात्राओं को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दी गई. कार्यक्रम के अंत में सीएमओ ऑफिस के डॉ. अमरेंद्र कुमार ने छात्राओं एवं अध्यापकों के नेत्रों की जांच की.

सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत एआरटीओ प्रवर्तन दल ने सुबह ही चौक-चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग अभियान को सफल बनाने के लिए एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम राजीव बंसल एवं एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय आनंद निर्मल खुद मौजूद रहे. अभियान के दौरान दोनों प्रवर्तन अधिकारियों ने करीब 60 वाहनों पर वैध प्रदूषण प्रमाण पत्र न होने की दशा में कार्रवाई की.

सड़क सुरक्षा अभियान के तीसरे दिन पीटीओ मनोज कुमार शुक्ला द्वारा नगर के चौधरी चरण सिंह चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया गया. इस मौके पर पीटीओ मनोज कुमार शुक्ला ने करीब 22 वाहनों पर कार्रवाई की. ये वाहन परिवहन विभाग के मानक को पूरी नहीं कर रहे थे. जिस कारण इन पर कार्रवाई की गई.

एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम राजीव बंसल ने बताया कि अक्सर देखा जाता है कि उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक सड़क दुर्घटनाओं के कारण लोगों की मृत्यु होती है. इसलिए लोगों को सड़क दुर्घटना से बचाने के लिए सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जानकारी भी प्रदान की जा रही है. उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तीसरे दिन मंगलवार को प्रदूषण प्रणाम पत्र, वाहनों के कागज, ड्राइविंग लाइसेंस और सीट बेल्ट व हेलमेट न पहनकर वाहन चलाने वालों की जांच की गई. साथ ही उनको बताया गया कि हेलमेट पहनकर और सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाएं और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details