उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सड़क दुर्घटना में किशोरी की मौत, परिजनों ने सड़क जाम कर किया हंगामा

By

Published : Nov 20, 2021, 10:33 PM IST

बुलंदशहर में तेज रफ्तार बस की चपेट में आई किशोरी. टक्कर से 15 वर्षीय लड़की की मौके पर ही मौत. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

किशोरी की मौत पर परिजनों ने किया सड़क जाम
किशोरी की मौत पर परिजनों ने किया सड़क जाम

बुलंदशहर: खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के पहासू रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. सड़क हादसे में 15 वर्षीय लड़की की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अपनी चाची के साथ किशोरी पालतू पशुओं के लिए चारा लेने के लिए जा रीह थी. चारा लेकर लौटते समय किशोरी तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गई. बस की टक्कर के कारण किशोरी बुरी तरह घायल हो गई. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना के बाद बस ड्राइवर मौके पर बस छोड़कर फरार हो गया.

यह सड़क हादसा बुलंदशहर के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के पहासू रोड पर हुआ. इसमें बस की टक्कर के चलते किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई. किशोरी की मौत से गुस्साए परिजनों ने सड़क पर शव रखकर विरोध करने लगे. इसके चलते सड़क पर लंबा जाम लग गया. इसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया. वहीं इस दौरान पुलिस के साथ परिजनों व ग्रामीणों की नोकझोंक भी हुई.

यह भी पढ़ें- दो साल की मासूम बच्ची से रेप और हत्या के दोषी को फांसी की सजा

खुर्जा क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह सहित पुलिस के तमाम आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. बस ड्राइवर की तलाश जारी है. पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है. सीओ खुर्जा संग्राम सिंह का कहना है कि सड़क हादसे में किशोरी की मौत हो गई है. आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details