बुलंदशहर: खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के पहासू रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. सड़क हादसे में 15 वर्षीय लड़की की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अपनी चाची के साथ किशोरी पालतू पशुओं के लिए चारा लेने के लिए जा रीह थी. चारा लेकर लौटते समय किशोरी तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गई. बस की टक्कर के कारण किशोरी बुरी तरह घायल हो गई. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना के बाद बस ड्राइवर मौके पर बस छोड़कर फरार हो गया.
यह सड़क हादसा बुलंदशहर के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के पहासू रोड पर हुआ. इसमें बस की टक्कर के चलते किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई. किशोरी की मौत से गुस्साए परिजनों ने सड़क पर शव रखकर विरोध करने लगे. इसके चलते सड़क पर लंबा जाम लग गया. इसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया. वहीं इस दौरान पुलिस के साथ परिजनों व ग्रामीणों की नोकझोंक भी हुई.